Advertisement
trendingPhotos2835359
photoDetails1hindi

सोना-चांदी छोड़िए! सेफ्टीपिन से बनाएं कमाल की ये 5 यूनिक इयररिंग, मोहल्ले की बन जाएंगी फैशन क्वीन!

Safety Pin Earrings:  आजकल लड़कियां हर आउटफिट्स के साथ में अलग-अलग तरीके से इयररिंग को पहनना पसंद करती हैं. सिंपल और मिनिमल लुक में चार-चांद लगाने के लिए इयररिंग का काफी बड़ा रोल होता है. अब बाजारों में कई तरह-तरह के यूनिक इयररिंग डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, जिसको पहनकर आप अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं. सेफ्टी पिन का इस्तेमाल लोग कई तरह-तरह के कामों को करने के लिए करते हैं. आज आपको बताते हैं कैसे आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करके कई सारे यूनिक इयररिंग को आसानी से घर पर ही बना सकते हैं.

हूप स्टाइल सेफ्टी पिन इयररिंग

1/5
हूप स्टाइल सेफ्टी पिन इयररिंग

अगर आप सोने-चांदी के ईयररिंग पहन-पहनकर बोर हो गए हैं, तो आप हूप स्टाइल ये सेफ्टी पिन इयररिंग को घर पर बनाकर पहन सकती हैं. इसको बनाना भी काफी ज्यादा आसान है.

हार्ट शेप सेफ्टी पिन इयररिंग

2/5
हार्ट शेप सेफ्टी पिन इयररिंग

अगर आप गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो इस तरह के हार्ट शेप सेफ्टी पिन इयररिंग को खुद बनाकर पहन सकती हैं. आजकल मार्केट या ऑनलाइन भी आप इसको आसानी से खरीद सकती हैं.

पर्ल सेफ्टी पिन इयररिंग

3/5
पर्ल सेफ्टी पिन इयररिंग

आपने कई तरह-तरह के इयररिंग देखे होंगे लेकिन आपने इस तरह का पर्ल सेफ्टी पिन इयररिंग कभी नहीं देखा होगा. मिनिमल और स्टाइलिश लुक के लिए आप इसको पहन सकती हैं.

स्टोन वर्क सेफ्टी पिन इयररिंग

4/5
स्टोन वर्क सेफ्टी पिन इयररिंग

अगर आप अपने आउटफिट्स के साथ में कुछ अलग सा पहनना चाहती हैं, तो स्टोन वर्क सेफ्टी पिन इयररिंग को आप पहन सकती हैं. इसको देखने के बाद हर कोई आपकी कॉपी कर लेगा.

बीड्स सेफ्टी पिन इयररिंग

5/5
बीड्स सेफ्टी पिन इयररिंग

अगर आप डेट पर जा रही हैं और कानों में कुछ यूनिक पहनने का सोच रही हैं, तो आप बीड्स सेफ्टी पिन इयररिंग को खुद घर पर बनाकर पहन सकती हैं. आपके लुक को कमाल का नूर देगा. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;