Advertisement
trendingPhotos2846210
photoDetails1hindi

शादी की डेट फिक्स होते ही ससुराल में पहनने के लिए टेलर से सिलवा लें ये एथनिक आउटफिट्स, खूब होगी वाह-वाही!

Ethnic Outfit Ideas:  शादी हर लड़की के लिए सबसे खास दिन होता है उसको बेस्ट करने के लिए पहले से ही खूब सारी तैयारियां भी करती हैं. शादी के पहले दिन ससुराल में क्या पहनें और किस चीज को पहनकर सबसे खूबसूरत लगेंगे ये बिल्कुल भी समझ में नहीं आता है. शादी के बाद का लुक परफेक्ट रखने के लिए आपको अपने आउटफिट्स पर जरूर ध्यान देना चाहिए आज आपको दिखाते हैं कुछ एथनिक आउटफिट्स जिसको आप शादी फिक्स होते ही टेलर से आसानी से सिलवा सकती हैं.

कांजीवरम साड़ी

1/5
कांजीवरम साड़ी

शादी के बाद अपने लुक्स को निखारने के लिए आपको कांजीवरम साड़ी पहननी चाहिए. आप टेलर से इस तरह का हाफ स्लीव ब्लाउज पहनने के लिए सिलवा सकती हैं इसको पहनने के बाद आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे.

अनारकली सूट

2/5
अनारकली सूट

शादी के बाद पहनने के लिए आप अपने पसंद या इस तरह का डिजाइन वाला अनारकली सूट भी टेलर से सिलवा सकती हैं. अगर आप इसके साथ मैचिंग का नेट दुपट्टा कैरी करती हैं तो वो और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा.

सिल्क साड़ी

3/5
सिल्क साड़ी

अगर आपको साड़ी पहनना काफी ज्यादा पसंद है, तो आप इस तरह की सिल्क साड़ी में बन बनाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं. साड़ी के साथ कट स्लीव ब्लाउज डिजाइन को भी टेलर से बनवा सकती हैं.

 

पटियाला सूट-सलवार

4/5
पटियाला सूट-सलवार

अगर आप एक पंजाबी लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह का पटियाला सूट-सलवार आप पहन सकती हैं. अगर आप कॉटन का पटियाला सूट-सलवार सिलवाती हैं, तो आपकी खूबसूरती काफी हद तक बढ़ जाएगी.

स्ट्रेट कट सूट

5/5
स्ट्रेट कट सूट

स्ट्रेट कट सूट नई-नवेली दुल्हन के लिए ससुराल में पहनने के लिए एकदम बेस्ट होता है. अगर आप इसे पहनती हैं, तो बहुत ही सुंदर और लोग तारीफ करते-करते थक जाएंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;