Stylish Blouse For Heavy Arms: कई लोग अपने मोटापे से काफी परेशान रहते हैं कुछ भी पहन लें शरीर में अच्छा नहीं लगता है लुक पूरा खराब दिखता है. कई लोग बॉडी शेप वाले आउटफिट्स को पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे उनकी खूबसूरती अच्छे से निखारकर नहीं आती है अगर आप थुलथुली मोटी बाजूओं की वजह से साड़ी नहीं पहन पाते हैं, तो परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है आज आपको कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन दिखाते हैं, जिसे पहनकर आप अपनी मोटी बाजुओं को छिपा सकती हैं.
साड़ी के साथ अगर आप खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं लेकिन थुलथुली मोटी बाजूओं की वजह से कुछ स्टाइलिश ब्लाउज नहीं पहन पाते हैं,तो आपको एक बार पफ स्लीव जरूर पहन लेने चाहिए.
थुलथुली मोटी बाजूओं में भी आप एक स्टाइलिश साड़ी लुक पाना चाहती हैं, तो रफल स्लीव स्टाइलिश ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा आपको इस तरह का कुछ पहनना चाहिए.
अगर आप बाजूओं को हल्का दिखाना चाहती हैं, तो केप स्लीव्स ब्लाउज को इस तरह से जरूर टेलर से बनवा सकती है. इसको पहनने के बाद खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे.
अगर आपकी मोटी बाजू हैं, तो आप वी नेकलाइन ब्लाउज को एकबार जरूर पहन सकती हैं. इस तरह के वी नेकलाइन ब्लाउज को पहनने से आपका शरीर और बाजू दोनों पतले नजर आएंगे.
सिंपल लुक के साथ में आपको इस तरह का कुछ एल्बो लेंथ स्लीव पहनना चाहिए. जिन महिलाओं की बाजुओं में फैट अधिक है उनको जरूर इस तरह का ब्लाउज पहनना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़