Advertisement
trendingPhotos2846614
photoDetails1hindi

बारिश में ऑफिस के लिए पहनें ये 5 ट्रेंडी मानसून फ्रेंडली फुटवियर, नहीं रहेगा स्लिप होने का डर!

Monsoon Friendly Footwear For Ladies:  बारिश होने से हर जगह कीचड़, गंदगी और चारों तरफ पानी ही पानी जमा हो जाता है. घर से निकालना तक मुश्किल हो जाता है.सारे कपड़े और जूते सब गंदे हो जाते हैं. मानसून में पैरों में क्या पहने ये परेशानी हमेशा रहती ही है. खासकर ये समस्या लड़कियों के साथ में ज्यादा देखने को मिलती है. आज आपको कुछ ट्रेंडी मानसून फ्रेंडली फुटवियर के बारे में बताते हैं, जिसे पहनकर आप बारिश में स्लिप होने से भी आसानी से बच सकते हैं.

फ्लिप फ्लॉप

1/5
फ्लिप फ्लॉप

बारिश में पैरों को कीचड़ और स्लिप होने से बचाने के लिए आपको फ्लिप फ्लॉप फुटवेयर को पहनना चाहिए. ये दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश होते हैं. आप चाहे तो प्लास्टिक स्लिपर भी इस तरह का पहन सकती हैं ये ऑफिस के लिए एकदम बेस्ट रहेगा.

स्ट्रैप डिजाइन सैंडल

2/5
स्ट्रैप डिजाइन सैंडल

ऑफिस में पहनकर जानें के लिए स्ट्रैप डिजाइन सैंडल को आप पहन सकती हैं. बारिश के मौसम में पहनने के लिए ये सबसे सही मानी जाती है. ये आपके लुक को काफी ज्यादा स्टाइलिश बना देगी.

वाटरप्रूफ बूट्स

3/5
वाटरप्रूफ बूट्स

अगर आप बारिश में ऑफिस में जाने के लिए कुछ खोज रही हैं, तो वाटरप्रूफ बूट्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे. ये आपको स्लिप होने के साथ कीचड़ से भी बचा सकते हैं. आपको जरूर पहनने चाहिए.

लेदर शूज

4/5
लेदर शूज

बारिश में कीचड़ और स्लिप होने से बचने के लिए आपको लेदर शूज पहन लेने चाहिए.  मल्टीपल कलर्स में भी इसको पहनना लड़कियां काफी ज्यादा पसंद करती हैं.

कोल्हापुरी चप्पल

5/5
कोल्हापुरी चप्पल

कोल्हापुरी चप्पल को आप ऑफिस में भी पहनकर जा सकती हैं. ये एकदम ट्रेंडी मानसून फ्रेंडली फुटवियर है, जो आपके पैरों को काफी ज्यादा आराम देने के लिए बेस्ट माना जाता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;