किसी भी लड़के के लिए शादी उसकी जिंदगी का बेहद अहम स्टेज होता है, ऐसे में मैरिज को सक्सेसफुल बनाने के लिए दुल्हे को ये समझना चाहिए कि उसकी दुल्हन उससे क्या चाहती है.
Trending Photos
What a Newlywed Bride Wants: शादी के शुरुआती दिन एक्साइटमेंट, एडजस्टमेंट और कमिटमेंट से भरे होते हैं. एक नई दुल्हन के लिए, लाइफ के इस स्टेज में अक्सर उसके पति से कई उम्मीदें होती है, जबकि हर एक इंसान यूनिक होता है. इसलिए हर दूल्हा अपने नई वाइफ के एक्सपेक्टेशंस क नहीं समझ पाता है. ऐसे में हर पति को ये जानना जरूरी है कि उकी न्यूली वेड वाइफ उससे क्या-क्या उम्मीदें रखती हैं.
आपसे क्या चाहती है दुल्हन
1. आपसी समझ और इमोशनल सपोर्ट
एक दुल्हन चाहती है कि उसका पति उसका महफूज पनाह हो. एक पार्टनर जो बिना जज किए उसकी खुशियों, डर और ख्वाहिशों को सुनता है. इमोशनल सपोर्ट का मतलब मुश्किल वक्त के दौरान मौजूद रहना, सहारा देने के लिए कंधा देना और सहानुभूति दिखाना है. असहमति के दौरान भी उसके नजरिए को समझना, उसे वैल्यूएबल महसूस कराने में मदद करता है और उनके रिश्ते को मजबूत करता है.
2. सम्मान और तारीफ
आपसी सम्मान किसी भी शादी का आधार है. नई दुल्हन एक ऐसे पति की तलाश करती है जो उसकी राय, सपनों और व्यक्तित्व का सम्मान करे. तारीफ के छोटे इशारे—जैसे घर के बने खाने के लिए उसका शुक्रिया करना या उसकी कोशिशों को अप्रिशिएट करना. उसे प्यार और एक समान भागीदार के रूप में पहचाने जाने का एहसास कराने में बहुत मदद करते हैं.
3. क्वालिटी टाइम स्पेंड करना
नई जिम्मेदारियों के बोझ के बीच, एक दुल्हन अपने पति के साथ एक मीनिंगफुल टाइम स्पेंड करना चाहती है. चाहे वो घर पर एक सुकून भरी शाम हो, एक डेट नाइट हो, या बस एक दूसरे की कहानियों पर हंसना हो, ये पल इंटिमेसी और भरोसे को पैदा करते हैं. वो चाहती है किअपने रिश्ते को प्रायोरिटी दे, ये दिखाते हुए कि वो उसकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है.
4. धैर्य रखना
शादी किसी के भी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लाता है, और एक दुल्हन को अक्सर अपने नए रोल, घर या पारिवारिक कामों में एडजस्ट होने के लिए वक्त की जरूरत होती है. वो एक ऐसे पति की उम्मीद करती है जो इन बदलाओं को अपनाते करते वक्त धैर्य रखे, निराशा के बजाय आश्वासन दे. ये धैर्य सुरक्षा और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देता है क्योंकि वो एक साथ जिंदगी में आगे बढ़ते हैं.
5. लव और अफेक्शन
कोई भी नई दुल्हन अपने पति से प्यार और स्नेह की आशा रखती है. एक वॉर्म हग, एक बेहतरीन तारीफ, या एक सरप्राइज गेस्चर, स्पेशल फील कराने की आदत न्यूली वेड वाइफ को काफी पसंद आती है.