ट्रैफिक पुलिस ने रोकी ऑटो, अंदर से निकले इतने ज्यादा सवारी, गिनकर ऑफिसर के उड़े होश
Advertisement
trendingNow12523688

ट्रैफिक पुलिस ने रोकी ऑटो, अंदर से निकले इतने ज्यादा सवारी, गिनकर ऑफिसर के उड़े होश

Auto Driver In Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक ऑटो में तय सीमा से कहीं ज्यादा सवारियां देखी जा सकती हैं. इस वीडियो में ऑटो में चालक समेत कुल 15 लोग सवार थे, जो उस ऑटो के सामान्य क्षमता से पांच गुना ज्यादा थे.

 

ट्रैफिक पुलिस ने रोकी ऑटो, अंदर से निकले इतने ज्यादा सवारी, गिनकर ऑफिसर के उड़े होश

Kannauj Traffic Police: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक ऑटो में तय सीमा से कहीं ज्यादा सवारियां देखी जा सकती हैं. इस वीडियो में ऑटो में चालक समेत कुल 15 लोग सवार थे, जो उस ऑटो के सामान्य क्षमता से पांच गुना ज्यादा थे. यह वीडियो कन्नौज के तिरवा रोड पर स्थित पल क्रॉसिंग के पास एक नियमित ट्रैफिक चेक के दौरान लिया गया.

यह भी पढ़ें: परीक्षा में नहीं आया जवाब तो कॉपी में गर्लफ्रेंड के लिए लिख डाली ऐसी चीज, टीचर के उड़े होश

ऑटो में सवारियों की भीड़ देखकर हर कोई चौंक गया. वीडियो में तीन लोग ड्राइवर सीट पर बैठे हुए थे, जबकि बाकी 11 लोग पीछे की सीट पर खचाखच भरे हुए थे. यह स्थिति तब सामने आई जब ट्रैफिक इंचार्ज अफाक खान ने एक सामान्य ट्रैफिक जांच के दौरान इस ऑटो को रोका. पहले तो यह ऑटो सामान्य तरीके से भरा हुआ दिखा, लेकिन जब पुलिस अधिकारी ने गिनती शुरू की, तो उनके होश उड़ गए.

कन्नौज में ऑटो में 15 सवार

आमतौर पर, एक ऑटो रिक्शा में ड्राइवर के अलावा तीन सवारियों की क्षमता होती है. लेकिन इस चालक ने नियमों की पूरी अनदेखी करते हुए अपनी गाड़ी में पांच गुना ज्यादा सवारी भर रखी थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक पुलिस से माफी मांगते हुए हाथ जोड़कर लचीलापन की अपील करता है. अफाक खान ने मामले को बिना गुस्से के सुलझाया.

उन्होंने चालक को सख्त चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही न केवल यात्रियों की जान को खतरे में डालती है, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी खतरनाक होती है. साथ ही, अफाक खान ने चालक पर 6,500 रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया, जिसमें ओवरलोडिंग और चालक द्वारा वैध लाइसेंस न दिखाने जैसी कई गलती शामिल थी.

यह भी पढ़ें: आंख के सामने है कबूतर लेकिन ढूंढने में लग जाएंगे घंटों, 10 सेकेंड का है चैलेंज

ट्रैफिक पुलिस ने चालक पर लगाया जुर्माना

अपने आधिकारिक बयान में, अफाक खान ने ट्रैफिक विभाग के द्वारा सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा कि चालक को कड़ी चेतावनी दी गई है और भविष्य में ऐसे उल्लंघन करने पर कड़ी सजा दी जाएगी.

About the Author
author img
अल्केश कुशवाहा

अल्केश कुशवाहा जी हिंदी डिजिटल ट्रेंडिंग व ट्रेवल सेक्शन के इंचार्ज हैं. उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 13 साल से ज्यादा समय का अनुभव है. उन्होंने करियर की शुरुआत कैनविज टाइम्स अखबार से साल 2012 ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;