बाज ने किया सांप का शिकार लेकिन पल भर में पलट गई बाजी! बाज की हो गई मौत, Video देख हैरान हो गए लोग
Advertisement
trendingNow12800212

बाज ने किया सांप का शिकार लेकिन पल भर में पलट गई बाजी! बाज की हो गई मौत, Video देख हैरान हो गए लोग

Baaz Aur Sanp Ka Video: एक वायरल वीडियो में बाज ने सांप पर हमला किया, लेकिन बाज की चालाकी पर सांप भारी पड़ गया. सांप धीरे-धीरे बाज से लिपट गया और उसे दम घोंटकर मार डाला. यह वीडियो दिखाता है कि कभी किसी को कमजोर समझकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए.

 

बाज ने किया सांप का शिकार लेकिन पल भर में पलट गई बाजी! बाज की हो गई मौत, Video देख हैरान हो गए लोग

Snake Vs Eagle Video: सांप और बाज दोनों ही चतुर, तेज और शिकारी प्रवृत्ति वाले जीव माने जाते हैं. जंगल में इन दोनों के बीच अक्सर मजेदार टकराव देखने को मिलते हैं. कभी बाज सांप को अपने पंजों में जकड़ लेता है, तो कभी सांप अपनी फुर्ती और ताकत से बाज को चौंका देता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

सांप को बनाया शिकार पर पल भर में ही हार गया जिंदगी

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक शिकारी बाज आसमान से तेजी से नीचे आता है और अपने नुकीले पंजों से एक सांप को दबोच लेता है. बाज की ताकत और फुर्ती देखकर लगता है कि जैसे ही वह अपने शिकार को ले उड़ेगा, लेकिन कहानी में ट्विस्ट वहीं से शुरू होता है. बाज सांप को खाने की कोशिश करता है और उसे अपने पंजों से पकड़कर जमीन पर रखता है. लेकिन तभी सांप भी अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करता है. धीरे-धीरे वह बाज के शरीर से लिपटने लगता है. वीडियो में साफ दिखता है कि सांप पूरे धैर्य और चालाकी से बाज को जकड़ता चला जाता है. कुछ ही पलों में बाज का शरीर सांप की पकड़ में पूरी तरह से आ जाता है.

इसके बाद बाज अपनी चोंच और पंजों से खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन सांप की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि वो धीरे-धीरे बाज की सांसें रोक देता है. अंत में बाज की सारी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं और वह वहीं दम तोड़ देता है. शिकार करने आया बाज खुद शिकार बन जाता है.

 

वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म X (पहले ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 29.5 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा, "कभी भी किसी को कमज़ोर समझकर उसके खिलाफ लापरवाही नहीं करनी चाहिए." वहीं दूसरे ने लिखा, "ये वीडियो बताता है कि कभी भी जीत तय नहीं होती."

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;