ज्यादा पैसे दो, नहीं तो... ऑटो ड्राइवर ने सवारी को दी ऐसी धमकी, जानें क्या था पूरा मामला
Advertisement
trendingNow12693092

ज्यादा पैसे दो, नहीं तो... ऑटो ड्राइवर ने सवारी को दी ऐसी धमकी, जानें क्या था पूरा मामला

Auto Driver Threatened: बेंगलुरु में ऑटो रिक्शा ड्राइवरों की बदतमीजी की कहानियां आम हो गई हैं. अब एक और परेशान करने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने रेडिट पर बताया कि राइड ऐप से बुक किए गए ऑटो ड्राइवर ने उसे थप्पड़ मारने की धमकी दी.

 

ज्यादा पैसे दो, नहीं तो... ऑटो ड्राइवर ने सवारी को दी ऐसी धमकी, जानें क्या था पूरा मामला

Bengaluru Auto Driver: बेंगलुरु में ऑटो रिक्शा ड्राइवरों की बदतमीजी की कहानियां आम हो गई हैं. अब एक और परेशान करने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने रेडिट पर बताया कि राइड ऐप से बुक किए गए ऑटो ड्राइवर ने उसे थप्पड़ मारने की धमकी दी. यह सब किराए को लेकर हुए झगड़े में हुआ. यूजर ने लिखा कि उसने कॉलेज से घर के लिए 256 रुपये में ऑटो बुक किया. मगर ड्राइवर ने घर पहुंचने पर 338 रुपये मांगे. ऐप में 256 रुपये ही दिख रहे थे. ड्राइवर ने दूसरा बिल दिखाया और ऐप का किराया दिखाने से मना कर दिया. यूजर ने देखा कि ऐप में उसकी राइड अभी खत्म भी नहीं हुई थी.

Board Exam: जादू है नशा है... यूपी बोर्ड की कॉपियों में स्टूडेंट ने लिखे ऐसे-ऐसे अजीब जवाब, टीचर्स के उड़े होश

गाली-गलौज और धमकी

जब यूजर ने सवाल किया, तो ड्राइवर गुस्सा हो गया. उसने थप्पड़ मारने की धमकी दी और गालियां दीं. उसने यह भी ताना मारा कि यूजर को कन्नड़ नहीं आती. डर की वजह से यूजर ने 338 रुपये दे दिए. ड्राइवर ने राइड को 30 मिनट बाद 2.4 किमी दूर जाकर खत्म किया. इससे किराए में हेराफेरी का शक हुआ. यूजर ने कहा कि वह डर की वजह से शिकायत नहीं करना चाहता. उसने ऐसी घटनाओं में जिम्मेदारी तय करने की बात उठाई. यह पोस्ट ऑनलाइन वायरल हो गई. लोगों ने कमेंट में अपनी भी ऐसी कहानियां शेयर कीं.

 

 

लोगों ने दी सलाह

रेडिट पर लोगों ने कहा कि यह नई बात नहीं है. एक यूजर ने लिखा, “मैं सिर्फ एयरपोर्ट के लिए कैब लेता हूं, बाकी ये भरोसेमंद नहीं.” दूसरे ने कहा, “रैपिडो को शिकायत करो, पुलिस को बताओ. घर का पता ऐप में थोड़ा बदल दो.” किसी ने सुझाव दिया, “जो मांगे, दे दो और बाद में शिकायत कर रिफंड ले लो. जोखिम मत लो.”  एक यूजर ने कहा, “ऑटो वाले गुंडे होते हैं. रैपिडो को बताओ, रिफंड लो. अगली बार बाइक या कैब लो.” कई लोगों ने कहा, “घर के ठीक सामने मत उतरो. पास की दुकान या गेट पर रुक जाओ.” एक शख्स ने बताया, “मैंने घर पर उतरने की गलती की. ड्राइवर ने दो दिन तक फोन कर धमकी दी.”

पहले भी हुई ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है. पहले भी एक 20 साल के छात्र ने बताया था कि ऑटो ड्राइवर ने उसे परेशान किया. उसने नम्मा यात्री ऐप से 380 रुपये में राइड बुक की. मगर ड्राइवर ने 200 रुपये एक्स्ट्रा मांगे. मना करने पर ड्राइवर उसके पीजी में घुस गया और मारने की धमकी दी.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;