अजब-गजब स्कूल! एक ही ब्लैक बोर्ड को तीन भाग में बांटा, तीनों कक्षाओं की एक साथ होती है पढ़ाई
Advertisement
trendingNow12010437

अजब-गजब स्कूल! एक ही ब्लैक बोर्ड को तीन भाग में बांटा, तीनों कक्षाओं की एक साथ होती है पढ़ाई

Bihar News:  एक ही कमरे में तीन क्लास में पढ़ाई का वीडियो सामने आया है जो बेतिया के शिक्षा विभाग की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है. बिहार का एक ऐसा स्कूल है जहां एक ही क्लास रूम में तीन क्लास की पढ़ाई होती है. 

 

अजब-गजब स्कूल! एक ही ब्लैक बोर्ड को तीन भाग में बांटा, तीनों कक्षाओं की एक साथ होती है पढ़ाई

Weird School In Bihar: अक्सर आपने हर क्लास में टीचर को एक पूरे ब्लैकबोर्ड का यूज करते हुए देखते होंगे, लेकिन बिहार के बेतिया में एक अनोखा स्कूल देखने को मिला है. यहां पर एक ही ब्लैकबोर्ड को तीन हिस्सों बांट दिया गया. इसके बाद इस एक ब्लैकबोर्ड पर तीन कक्षाओं की पढ़ाई की जा रही है. एक ही कमरे में तीन क्लास में पढ़ाई का वीडियो सामने आया है जो बेतिया के शिक्षा विभाग की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है. बिहार का एक ऐसा स्कूल है जहां एक ही क्लास रूम में तीन क्लास की पढ़ाई होती है. एक ही ब्लैक बोर्ड कों तीन भागों में बाट दिया गया है. कक्षा तीन, चार और पांच की पढ़ाई एक ही ब्लैक बोर्ड पर होती है.

एक ही ब्लैकबोर्ड पर होती है तीन क्लास की पढ़ाई

एक ही क्लास रूम में तीनों क्लास के छात्र बैठकर पढ़ाई करते हैं. छात्र फर्श पर बैठकर पढ़ाई करते हैं. वहीं क्लास एक और दो का भी यही हाल है. इतना ही नहीं, इस स्कूल में सिर्फ एक ही टीचर है. उनके नहीं आने पर टोला सेवक शिक्षिका बच्चों कों पढ़ाने आती है. स्कूल में कक्षा एक से कक्षा पांच तक 70 छात्रों की संख्या है. स्कूल में मात्र दो क्लास है. शिक्षक मात्र एक है. यह अजीबोगरीब स्कूल का नाम राजकीय प्राथमिक विद्यालय उर्दू है जो चनपटिया के वार्ड नंबर 7 में है. बिहार में शिक्षा विभाग अपने फरमानों कि वजह से देश भर में चर्चा में है. अपर सचिव केके पाठक बहुत काम कर रहे हैं. पूरे बिहार में चर्चा है.

शिक्षा मंत्री तक नहीं पहुंच पा रही इस स्कूल की बात

शिक्षा मंत्री भी काफी चर्चित है लेकिन बिहार में धरातल पर विद्यालयों में बुनियादी सुविधा भी नहीं है. ऐसे में सुर्खियों में रहने वाले मंत्री और सचिव को यह खबर देखनी चाहिए. इस स्कूल में बुनियादी सुविधा बहाल करनी चाहिए. स्कूल में आई टोला शिक्षिका सिमरन प्रवीन ने सरकार और विभाग से बुनियादी सुविधा कि मांग की है.

रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;