Video: गर्मी से बचने का देसी जुगाड़: शख्स ने कार में लगा दिया घर वाला AC, पीछे लटकाया कंप्रेसर फिर...
Advertisement
trendingNow12731399

Video: गर्मी से बचने का देसी जुगाड़: शख्स ने कार में लगा दिया घर वाला AC, पीछे लटकाया कंप्रेसर फिर...

Jugaad Viral Video: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए एक शख्स ने अपनी कार में घर का AC फिट कर दिया. उसने कार के पीछे कंप्रेसर भी लटका दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस अनोखे जुगाड़ की खूब तारीफ कर रहे हैं. गर्मी में यह देसी तरीका सबका ध्यान खींच रहा है.

 

Video: गर्मी से बचने का देसी जुगाड़: शख्स ने कार में लगा दिया घर वाला AC, पीछे लटकाया कंप्रेसर फिर...

Video Viral: अप्रैल के अंत में ही गर्मी ने ऐसा कहर बरपाना शुरू कर दिया है कि लोगों के लिए दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जून-जुलाई आने से पहले ही पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. न सिर्फ भारत में बल्कि कई देशों में उमस और तपिश ने लोगों की हालत खराब कर दी है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए नए-नए जुगाड़ निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी कार में घर वाला एसी यूनिट फिट कर दिया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

fallback

वीडियो में दिखा जुगाड़ का कमाल

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार सड़क पर चल रही है और उसके पीछे घर में लगने वाला एसी का कंप्रेसर लगा हुआ है. ये बिल्कुल वैसे ही फिट किया गया है जैसे घरों में लगाया जाता है. देखने में ये नज़ारा जितना अजीब लग रहा है, उतना ही गजब भी. लोग हैरान हैं कि गाड़ी में पहले से एसी की सुविधा होती है, फिर इस इंसान ने ऐसा क्यों किया?

 

दरअसल, यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि चीन का बताया जा रहा है. वीडियो में कार पर चीनी भाषा में कुछ लिखा हुआ नजर आता है. दक्षिण चीन में गर्मियों के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और उमस भी काफी ज्यादा होती है. वहां की भारी आबादी के चलते हर कोई महंगे एसी सिस्टम अफोर्ड नहीं कर पाता. ऐसे में कई लोग अपनी ताकत और दिमाग से देसी जुगाड़ लगाकर गर्मी से बचने की कोशिश करते हैं.

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर technology_world_99 नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "गर्मी का सही इलाज!"
दूसरा बोला, "चीन वालों को मान गए, जुगाड़ में बाप हैं ये लोग." तीसरे ने मजाक में लिखा, "लगता है गाड़ी का एसी ठप पड़ गया, अब घर वाला लगाना पड़ा." नतीजा ये है कि चाहे भारत हो या चीन, जब बात भीषण गर्मी से राहत की हो, तो लोग जुगाड़ तकनीक में पीछे नहीं रहते.

Trending news

;