Viral Video: काली एक्टिवा दा... गाने पर देवर-भाभी ने किया धमाकेदार डांस, क्यूटनेस देख लोग बोले 'नजर ना लगे!'
Advertisement
trendingNow12682923

Viral Video: काली एक्टिवा दा... गाने पर देवर-भाभी ने किया धमाकेदार डांस, क्यूटनेस देख लोग बोले 'नजर ना लगे!'

Devar Bhabhi Dance Viral Video: एक शादी में देवर-भाभी ने 'काली एक्टिवा दा' गाने पर ऐसा जबरदस्त डांस किया कि वीडियो वायरल हो गया. दोनों की मस्ती और क्यूटनेस देख लोग कह रहे हैं, "नजर ना लगे!" दूल्हा भी उन्हें देखकर हैरान रह गया. जिसे अब तक 81 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Viral Video: काली एक्टिवा दा... गाने पर देवर-भाभी ने किया धमाकेदार डांस, क्यूटनेस देख लोग बोले 'नजर ना लगे!'

Bride Dance Video: शादी-ब्याह के माहौल में डांस का तड़का न लगे तो मजा ही अधूरा रह जाता है. खासकर जब देवर-भाभी की जोड़ी स्टेज पर धमाल मचाए, तो माहौल और भी रंगीन हो जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देवर-भाभी ने ‘काली एक्टिवा’ गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि देखने वाले देखते रह गए. दोनों की क्यूट कैमिस्ट्री और एनर्जी ने लोगों का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा सोना रखने वाला देश, जानिए वहां किस धर्म के लोग हैं सबसे ज्यादा 

दुल्हन और देवर की जोड़ी ने स्टेज पर मचाया धमाल

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहनकर स्टेज पर डांस कर रही है. उसके साथ एक दुबला-पतला लड़का भी उसी बीट्स पर ठुमके लगाता दिख रहा है. दोनों की जोड़ी इतनी परफेक्ट लग रही है कि देखने वाले खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे. दूल्हा भी स्टेज पर मौजूद है और वह भी धीरे-धीरे कदम से कदम मिलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन देवर-भाभी की जो ट्यूनिंग दिख रही है, वह सबका ध्यान खींच रही है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ansh_kukreja02 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 81 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस जोड़ी की केमिस्ट्री और क्यूटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करके मजेदार बातें भी लिखीं. एक यूजर ने लिखा, “माहौल बना दिया यार, ऐसे ही हंसते-खेलते रहो.” दूसरे ने लिखा, “पति देव नाल वी कोई स्टेप मैच कर लो डार्लिंग.” वहीं, एक और ने मजाक में लिखा, “कुछ भी कहो, दूल्हे की तो जल ही रही होगी इस समय.”

ये भी पढ़ें: कुत्ते और बिल्ली रात में कैसे देख लेते हैं साफ? जानिए उनकी आंखों का रहस्य

वीडियो की सबसे खास बात यह रही कि डांस करते वक्त दोनों में इतनी एनर्जी और खुशी दिख रही थी कि देखने वालों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. कई यूजर्स ने लिखा, “ऐसे वीडियो देखकर शादी में जाने का मन करता है.” और कई ने दुआ दी कि इनकी जोड़ी यूं ही खिलती रहे और इन पर किसी की नजर ना लगे.

Trending news

;