Dog Barking On Horse Viral Video: इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता घोड़े के पीछे दौड़ता नजर आ रहा है. वह खुद को ताकतवर समझते हुए घोड़े को डराने की कोशिश करता है, लेकिन घोड़ा अचानक एक जोरदार लात मारता है. लात पड़ते ही कुत्ता चिल्लाता हुआ भाग जाता है, जिससे लोग खूब हंस रहे हैं.
Trending Photos
Video Viral: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस वीडियो में एक कुत्ता खुद को बहुत ताकतवर समझते हुए घोड़े के पीछे-पीछे दौड़ता नजर आ रहा है. लेकिन अगले ही पल उसके साथ ऐसा होता है, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी
ये भी पढ़ें: किस राज्य में महिलाओं की संख्या है सबसे अधिक? आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान
क्या है वीडियो में?
वीडियो की शुरुआत में एक घोड़ा तेज़ी से दौड़ता दिखाई देता है, जिसके पीछे एक कुत्ता भी उसी रफ्तार से भाग रहा होता है. कुत्ता यह समझने की भूल कर रहा था कि वह घोड़े को अपने पीछे दौड़ाने की ताकत रखता है. वह लगातार भौंक रहा होता है, मानो घोड़े को चैलेंज कर रहा हो. घोड़ा शुरुआत में उसे इग्नोर करता है, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर जाने लगता है, तो वह पीछे देखे बिना अचानक एक जोरदार लात चला देता है. घोड़े की किक इतनी तेज़ होती है कि कुत्ता वहीं धराशायी हो जाता है और तुरंत चीखते हुए वहां से भाग जाता है.
यूजर्स कर रहे हैं मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @sundar_soni_official नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "गलत पंगा ले लिया" वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "अब कुत्ता कभी घोड़े से बदतमीजी नहीं करेगा." तो दूसरे ने लिखा, "घोड़ा पहले प्यार से समझा रहा था, लेकिन कुत्ते को समझ में नहीं आया!" वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "कुत्ता सोच रहा था कि वह शेर है, लेकिन घोड़े ने असली सच्चाई दिखा दी."