Viral Airplane Video: अमेरिका की एक फ्लाइट में एयर कंडीशनिंग फेल होने से केबिन का तापमान 54°C तक पहुंच गया. क्रू ने यात्रियों को ध्यान लगाने की सलाह दी, जिससे वे और भड़क उठे. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एयरलाइंस की सुरक्षा और ज़िम्मेदारी को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है.
Trending Photos
Flight Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तूफान मचा दिया है, जिसमें अमेरिका की एक फ्लाइट के अंदर यात्री भयानक गर्मी में जूझते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि फ्लाइट का एयर कंडीशनिंग सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया था और केबिन का तापमान 54°C (130°F) तक पहुंच गया. इस भयंकर हालात में क्रू का जवाब था . “कृपया ध्यान लगाइए और शांत रहिए.” यह सुनकर यात्री और भी नाराज़ हो गए.
इस घटना का वीडियो सबसे पहले Reddit पर पोस्ट किया गया, जहां यात्रियों की हालत देख हर कोई हैरान रह गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि यात्री फ्लाइट मैगज़ीन और मैनुअल से खुद को हवा कर रहे हैं, कुछ के चेहरे पर बेचैनी, घबराहट और गुस्सा साफ झलक रहा है. एक यात्री की आवाज़ भी वीडियो में सुनाई देती है जो कहता है, “क्या आप सीरियस हैं?” जब क्रू मेंबर ध्यान लगाने की सलाह देता है.
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यात्रियों की सुरक्षा और एयरलाइनों की जिम्मेदारी को लेकर बहस छिड़ गई है. एक यूज़र ने लिखा, “ये तो जानलेवा स्थिति है. इतने तापमान में कोई भी इंसान बेहोश हो सकता है.” दूसरे ने कहा, “इस हालत में फ्लाइट को टेकऑफ की इजाजत देना ही गैर-जिम्मेदाराना था.” एक ने तो यहां तक कह दिया. “ध्यान लगाने से क्या शरीर ठंडा हो जाएगा?”
POV: Air Is Broken On Your On Your Fight Today, It’s 130°
byu/InGeekiTrust inTikTokCringe
ऐसा पहले भी हो चुका है
इस घटना ने लोगों को जून 2024 में भारत की एक स्पाइसजेट फ्लाइट की याद दिला दी, जिसमें दिल्ली से दरभंगा जा रही फ्लाइट में एक घंटे तक एसी नहीं चला था और यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की थी. ऐसे मामले अब बार-बार सामने आने लगे हैं और इनसे ये सवाल उठता है – क्या एयरलाइंस सिर्फ उड़ाने में व्यस्त हैं या यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखती हैं?