Viral: 73 लाख और कार से नहीं भरा पेट, दूल्हे ने शादी वाले दिन कर दी ऐसी मांग, फिर दुल्हन ने फेरे से किया इनकार
Advertisement
trendingNow12666087

Viral: 73 लाख और कार से नहीं भरा पेट, दूल्हे ने शादी वाले दिन कर दी ऐसी मांग, फिर दुल्हन ने फेरे से किया इनकार

Gurugram wedding Viral News: शादी के दिन दूल्हे पक्ष ने दहेज में पहले से मिली ब्रेजा कार और 73 लाख रुपये के बावजूद एक करोड़ रुपये और मांगे. इस मांग से नाराज होकर दुल्हन चंचल ने फेरे लेने से इनकार कर दिया. पंचायत बैठी और लड़के पक्ष को 73 लाख रुपये लौटाने पड़े.

Viral: 73 लाख और कार से नहीं भरा पेट, दूल्हे ने शादी वाले दिन कर दी ऐसी मांग, फिर दुल्हन ने फेरे से किया इनकार

Haryana wedding Viral News: गुरुग्राम के भांगरौला गांव में 25 फरवरी की रात एक शादी में ऐसा मोड़ आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दुल्हन चंचल की शादी मोहित से तय हुई थी, लेकिन जब बारात दरवाजे पर पहुंची तो दूल्हे के परिवारवालों ने दहेज में 51 लाख रुपये और फार्च्यूनर कार की मांग कर दी. यह सुनते ही लड़की के परिवारवाले भड़क गए और तुरंत शादी तोड़ दी. फिर जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था. 15 घंटे तक पंचायत चली, जमीन-प्लॉट गिरवी रखे गए और आखिर में दूल्हे के परिवार को 73 लाख रुपये लौटाने पड़े. नतीजा? बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.

ये भी पढ़ें: बाघ या हाथी कौन है इंसानों के लिए बड़ा खतरा? जानें चौंकाने वाले आंकड़े

शादी में दहेज का ड्रामा, दूल्हे की लालच से टूटा रिश्ता!

25 फरवरी को शादी थी. लड़के वाले शाम को ही भांगरौला गांव पहुंच गए, लेकिन मैरिज पैलेस में रात दो बजे बारात आई. जब नीम चढ़ाई और वारफेर की रस्म के लिए बारात खड़ी थी तो मोहित के चाचा ने महिलाओं को धक्का दिया और कहा कि एक करोड़ रुपये चाहिए, वरना बारात वापस चली जाएगी.

प्लॉट और मकान एग्रीमेंट करके लौटाया पैसा

शादी टूटने के बाद लड़की के परिवारवालों ने दूल्हे और उसके परिवार को मैरिज पैलेस में ही रोक लिया. उन्होंने दहेज में दी गई ब्रेजा कार और पैसे वापस मांगे. गांववालों के मुताबिक, लड़की पक्ष ने शादी में करीब 70 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए थे. बुधवार को भांगरौला और जुड़ौला गांव की पंचायत हुई, जिसमें तय हुआ कि लड़के पक्ष को 73 लाख रुपये लौटाने होंगे. उनके पास इतनी रकम नहीं थी, इसलिए उन्हें एक प्लॉट और मकान का एग्रीमेंट करना पड़ा. यह रकम साढ़राणा निवासी मनोज यादव ने दी.

ये भी पढ़ें:  भारत के बाद किस देश में हैं सबसे ज्यादा गाय? 

220 गज का दो मंजिला मकान गिरवी रखा

लड़के के परिवार ने मनोज के पास फाजिलपुर बादली में चार कनाल जमीन और जुड़ौला गांव में 220 गज का दो मंजिला मकान गिरवी रखा. पुलिस के अनुसार, दूल्हा मोहित निजी इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस कर रहा है, जबकि चंचल जेबीटी (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग) कर रही है. चंचल के पिता दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं और आर्मी से रिटायर हो चुके हैं. खेड़कीदौला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस को झगड़े की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हो गया.

Trending news

;