फाइव स्टार रेस्टोरेंट में सलाद में निकला मरा हुआ कीड़ा , Video वायरल होने पर रेस्टोरेंट का सच आया सामने
Advertisement
trendingNow12796925

फाइव स्टार रेस्टोरेंट में सलाद में निकला मरा हुआ कीड़ा , Video वायरल होने पर रेस्टोरेंट का सच आया सामने

Gurugram Celeste Restaurant: गुरुग्राम के फाइव स्टार रेस्टोरेंट ‘द हाउस ऑफ सेलेस्टे’ में सलाद से मरा हुआ कीड़ा मिलने का वीडियो वायरल हो गया. जांच में साफ-सफाई में भारी लापरवाही पाई गई और रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया गया है.

 

फाइव स्टार रेस्टोरेंट में सलाद में निकला मरा हुआ कीड़ा , Video वायरल होने पर रेस्टोरेंट का सच आया सामने

Gurugram Luxury Restaurant Viral Video: गुरुग्राम के एक नामी और हाई-एंड रेस्टोरेंट ‘द हाउस ऑफ सेलेस्टे’ में खाने को लेकर ऐसी लापरवाही सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. यहां डिनर के लिए आए एक आईएएस कपल को उनकी वेजिटेबल सलाद में मरा हुआ कैटरपिलर (कीड़ा) मिला. इस पूरी घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब महंगे रेस्टोरेंट्स में यह हाल है, तो आम खाने की जगहों का क्या होगा?

सलाद से निकला मरा कीड़ा

घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. IAS कपल डिनर के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 15, फेज-2 स्थित  द हाउस आफ सेलेस्ट रेस्टोरेंट गए थे जो कि मशहूर शेफ सुवीर सारन से जुड़ा हुआ एक रेस्टोरेंट है. जब महिला गेस्ट ने अपनी प्लेट में सर्व की गई पीस और ब्रोकली सलाद को उठाया, तो उसमें उन्हें मरा हुआ कीड़ा दिखाई दिया. इस पर उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा  "100 रुपये की चीज यहां 600 में मिलती है और उसमें भी कीड़ा है." वीडियो में उनकी नाराजगी और घिन साफ देखी जा सकती है.

 

फूड सेफ्टी विभाग ने की छापेमारी

इस घटना के बाद मामला फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट तक पहुंचा. सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चौहान के नेतृत्व में रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई में गंभीर खामियां पाई गईं और रेस्टोरेंट में काफी समय से पेस्ट कंट्रोल नहीं हुआ था. खाने के सैंपल जांच के लिए करनाल स्थित सरकारी लैब में भेजे गए हैं. रेस्टोरेंट को इस मामले में औपचारिक नोटिस भेजा गया है. हालांकि सुवीर सारन इस साल 2020 में इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी, उन्होंने अब तक इस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @SimranBabbar_05 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "जब इतने महंगे और ब्रांडेड रेस्टोरेंट्स में खाने का ये हाल है, तो ग्राहक किस पर भरोसा करे?" एक अन्य यूजर ने लिखा, “500 रुपये का सलाद और उसमें फ्री का कीड़ा, ये कैसा फाइव स्टार एक्सपीरियंस है?”

Trending news

;