Viral Video: एक सेल्समैन का बारिश में भीगते हुए ऑफिस जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में वह व्यंग्यात्मक अंदाज में खुद को "वॉटरप्रूफ" बताता है. जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं.
Trending Photos
Viral Video: बारिश से भीगते हुए बाइक पर ऑफिस जाते एक सेल्समैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह हल्के-फुल्के अंदाज में कहता है, “मैं वॉटरप्रूफ हूं दोस्तों, मुझे पानी नहीं लगता... टारगेट पूरा करना है.” उसका यह अंदाज देखकर लोग मुस्कुरा भी रहे हैं और सोच में भी पड़ गए हैं. यह वीडियो मज़ाक के साथ-साथ आज के कठोर ऑफिस कल्चर पर भी तंज कसता है, जहां कर्मचारी भारी बारिश में भी काम पर जाने को मजबूर होते हैं. वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने सिस्टम की आलोचना भी की है.
बिना रेनकोट, बाइक पर निकला ‘वॉटरप्रूफ’ कर्मचारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि सेल्समैन बारिश में पूरी तरह भीगते हुए नजर आ रहा है. फिर वह कहता है कि “मैं सेल्स में हूं, टारगेट तो पूरा करना ही है. मैं वॉटरप्रूफ हूं दोस्तों, मैं भीग नहीं सकता.” उसका यह व्यंग्यात्मक अंदाज़ हजारों कर्मचारियों के दिल को छू गया, जो रोज ऐसे ही दबाव में जीते हैं. इसके बाद सेल्समैन की डेडपैन डिलीवरी लोगों को हंसी भी दे रही है और सोचने पर भी मजबूर कर रही है. कोई पूछता है, “टारगेट मिला?”, तो कोई कहता है “कंपनी बेच दो भाई.” यह दर्शाता है कि ऑफिस कल्चर की सच्चाई हर किसी के लिए relatable है.
खराब मौसम में भी ऑफ़िस बुलाना सही?
यह वीडियो उस कठोर वर्क कल्चर पर सवाल उठाता है जिसमें कर्मचारियों को बुरी से बुरी परिस्थितियों में भी छुट्टी नहीं मिलती. ऐसे में कंपनियों से उम्मीद की जा रही है कि वे मौसम या आपदा को देखते हुए लचीलापन दिखाएं, खासकर जब वर्क फ्रॉम होम संभव हो. लोगों ने इस वीडियो को टॉक्सिक वर्क कल्चर की मिसाल बताया है. वहीं कुछ इसे कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण मान रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वयारल हुआ भावुक करने वाला वीडियो
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर arghadas768 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका हैं. जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.