Trending Photos
Old Lady Street Food Stall: क्या आप अभी भी सोचते हैं कि अब उम्र ज्यादा हो गई है तो क्या ही लाइफ में कर सकते हैं? ऐसा सोचना एक बुजुर्ग महिला ने गलत साबित कर दिया, क्योंकि उस महिला ने 62 साल की उम्र में सड़क के किनारे खुद का स्ट्रीट फूड खोला है. उनकी उम्मीद अभी भी है कि वह इस उम्र में भी स्टार्ट अप कर सकती हैं और सफलता हासिल कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह भल्ले पापड़ी बनाती हुई नजर आ रही हैं. यह वीडियो पंजाब के चंडीगढ़ का है, लेकिन उन्हें अब देशभर में लोग पहचान चुके हैं.
चंडीगढ़ में आंटी ने शुरू किया स्टार्ट अप
चंडीगढ़ की 62 वर्षीय महिला ने दो महीने पहले अपना स्ट्रीट फूड स्टॉल शुरू किया. वह दही भल्ला, गोलगप्पा, आलू टिक्की और छोले भटूरे जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बेचती हैं. हाल ही में एक फूड व्लॉगर ने उनके स्टॉल का वीडियो बनाया, जिसमें वह दही पूरी बनाते हुए नजर आईं. व्लॉगर ने जब उनके मेनू के बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने व्यंजनों की लिस्ट बताई. अपनी कहानी शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "पहले मैं हाउसवाइफ थी. मुझे खाना बनाने का बहुत शौक था, इसलिए मैंने सोचा कि इसे ही शुरू करूं. उम्र पर ध्यान क्यों देना? आप किसी भी उम्र में कोई भी शौक शुरू कर सकते हैं." उन्होंने बताया, "मैं पिछले 50 साल से खाना बना रही हूं."
सोशल मीडिया पर तारीफ
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर "62-Year-Old Lady Selling Chaat And Golgappe" के कैप्शन के साथ शेयर किया गया, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों ने इस महिला की खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "आंटी जी को बहुत सम्मान, भगवान उन्हें आशीर्वाद दें." दूसरे ने कहा, "वाह उनकी चटनी तो बहुत स्वादिष्ट लग रही है." किसी ने लिखा, "आंटी जी की मुस्कान बहुत प्यारी है." कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में दिल और ताली के इमोजी भेजे. एक यूजर ने लिखा, "आंटी जी, आपके नए स्टार्ट-अप के लिए बधाई."