देशभर में चिलचिलाती गर्मी से जहां लोग परेशान हैं, वहीं अब सरकार के नए AC नियमों ने आम जनता को और हैरान कर दिया है.
Trending Photos
Air Conditioner Temperature Settings: देशभर में चिलचिलाती गर्मी से जहां लोग परेशान हैं, वहीं अब सरकार के नए AC नियमों ने आम जनता को और हैरान कर दिया है. बिजली बचाने और बढ़ती ऊर्जा मांग को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार ने एयर कंडीशनर के इस्तेमाल पर नई गाइडलाइन जारी करने की योजना बनाई है.
क्या है नया नियम?
नए नियम के तहत अब एयर कंडीशनर 20°C से नीचे ठंडा नहीं कर पाएगा और 28°C से ऊपर गर्म नहीं करेगा. यानी आप अपने घर के AC को मनमुताबिक 16 या 18 डिग्री पर नहीं चला सकेंगे. यह बदलाव ऊर्जा संरक्षण के लिए लाया जा रहा है.
क्यों लाए जा रहे हैं ये नियम?
सरकार का कहना है कि देश में AC की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके चलते गर्मियों में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच जाती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल बिजली की खपत 250 गीगावॉट तक पहुंची थी और इस साल यह 270 गीगावॉट तक जाने की उम्मीद है. अगर अभी से सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो बिजली संकट और ब्लैकआउट आम बात हो जाएंगे. जबकि एक स्टडी के मुताबिक, अगर AC के तापमान को रेगुलेट किया जाए, तो 2035 तक 60 गीगावॉट की बचत हो सकती है और ₹7.5 लाख करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं का खर्च बच सकता है.
16° par AC chala kar sota hua pakda gaya pic.twitter.com/OUiLkLBUsp
— Nikhil. (@fundoozx) June 11, 2025
*Manohar Lal Khattar : AC temperature must be kept between 20°C to 28°C only*
— UmdarTamker (@UmdarTamker) June 11, 2025
16° par AC chala kar sota hua pakda gaya pic.twitter.com/OUiLkLBUsp
— Nikhil. (@fundoozx) June 11, 2025
Caught during raid. AC temperature was set at 19°C pic.twitter.com/fpk80KuBp8
— Congress Pride (@congresspride) June 11, 2025
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई. लोग इस नियम को अपनी ‘पर्सनल चॉइस’ में दखल बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब अपने ही घर में AC को 19°C पर नहीं चला सकते, तो क्या फायदा ऐसी आज़ादी का?" दूसरे ने मजाक में लिखा, "अपराधी की तलाश जारी है."