बाप रे! बिल्ली के बच्चे को जिंदा निगल गया कोबरा; कैमरे में कैद हुई रूह कंपा देने वाली घटना, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12828083

बाप रे! बिल्ली के बच्चे को जिंदा निगल गया कोबरा; कैमरे में कैद हुई रूह कंपा देने वाली घटना, देखें वीडियो

Saanp Ka Video: एक वायरल वीडियो में कोबरा सांप ने घर के बेसमेंट में छिपकर बिल्ली के बच्चे को जिंदा निगल लिया. मशहूर स्नेक कैचर मुरली वाले हौसला ने सांप को पकड़कर बाहर निकाला, जहां उसने बच्चे को उगल दिया. ये खौफनाक वीडियो 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

 

बाप रे! बिल्ली के बच्चे को जिंदा निगल गया कोबरा; कैमरे में कैद हुई रूह कंपा देने वाली घटना, देखें वीडियो

Saanp Ka Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा सांप ने बिल्ली के मासूम बच्चे को जिंदा निगल लिया. यह वीडियो देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह घटना किसी घर के बेसमेंट की है, जहां काफी सारा कूड़ा फैला हुआ है और उसी के बीच कोबरा छिपा बैठा था. घर वालों ने जैसे ही आवाज सुनी, कोबरा धीरे-धीरे बाहर निकलता नजर आया.

मौके पर पहुंचे मुरली वाले हौसला

इस घटना की जानकारी मिलते ही मशहूर स्नेक कैचर मुरली वाले हौसला को बुलाया गया. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर भी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि जब मुरली मौके पर पहुंचे, तो वहां भीड़ जमा थी और लोग डरे हुए थे. मुरली ने जैसे ही कूड़ा हटाया, कोबरा फन फैलाकर फुंफकारने लगा और गुस्से में दिखने लगा. इसके बाद मुरली ने बड़ी सावधानी से सांप पकड़ने वाली स्टिक का इस्तेमाल किया और कुछ देर की मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़कर घर के बाहर ले आए. इसके बाद सबसे हैरान कर देने वाला पल आया, जब कोबरा ने पेट से जिंदा निगला हुआ बिल्ली का बच्चा बाहर उगल दिया. यह नजारा देखने वाले लोग सहम गए और वीडियो देखकर इंटरनेट पर भी हलचल मच गई.

 

वीडियो को 7 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे अब तक करीब 7 करोड़ लोग इसे देख चुके हैं, जबकि 6 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग कोबरा के खतरनाक रूप और मुरली के साहस की तारीफ कर रहे हैं. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि सांप ने दो बच्चों को भी काटा, जिससे उनकी मौत हो गई, हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

Trending news

;