सुबह में CM के साथ की सैर, कुछ घंटे बाद राहें कर ली अलग, पूर्व सीएम ओपीएस ने चुनाव से पहले एनडीए से तोड़ा नाता
Advertisement
trendingNow12862423

सुबह में CM के साथ की सैर, कुछ घंटे बाद राहें कर ली अलग, पूर्व सीएम ओपीएस ने चुनाव से पहले एनडीए से तोड़ा नाता

O Panneerselvam: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ओ पन्नीरसेल्वम यानी ओपीएस ने एनडीए गठबंधन से अलग होने का ऐलान किया है. उन्होंने यह कदम सीएम एमके स्टालिन से उनकी नियमित सुबह की सैर के दौरान मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद उठाया है.

सुबह में CM के साथ की सैर, कुछ घंटे बाद राहें कर ली अलग, पूर्व सीएम ओपीएस ने चुनाव से पहले एनडीए से तोड़ा नाता

Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु की सियासत में एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ आया है. अन्नाद्रमुक (AIADMK) से सस्पेंड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) ने एनडीए (NDA) से अपने गुट को अलग करने का ऐलान कर दिया है. यह फैसला उस वक्तआया, जब ओपीएस ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ( MK Stalin ) से उनकी सुबह की सैर के दौरान मुलाकात की. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह मुलाकात पहले से तय नहीं थी. बावजूद इसके कुछ ही घंटों बाद ओपीएस (  O Panneerselvam ) की तरफ से यह बड़ा सियासी फैसला सामने आया.

इससे पहले, ओपीएस ने तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलापुरम के सफर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा था. उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री से मिलना उनके लिए 'अद्वितीय सम्मान' होगा और उन्होंने औपचारिक रूप से मुलाकात का वक्त भी मांगा था.

पूर्व सीएम ओपीएस क्यों थे नाराज?

हालांकि, ओपीएस को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की इजाजत नहीं दी गई. इसके बाद उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान ( SSA ) के फंड के वितरण में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की आलोचना की. इस घटनाक्रम को अब एक निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी वजह से ओपीएस ने भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन से बाहर होने का फैसला लिया.

'फिलहाल किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं'

पूर्व सीएम ओपीएस के लंबे वक्त से विश्वासपात्र रहे पनरुति एस रामचंद्रन ने यह घोषणा की. उन्होंने पुष्टि की कि उनका समूह भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ अपना गठबंधन तोड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'हम एनडीए से गठबंधन तोड़ रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि ओपीएस 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले जल्द ही राज्यव्यापी दौरा शुरू करेंगे. उन्होंने आगे कहा, 'फिलहाल किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. भविष्य में, हम चुनावों के करीब आने पर गठबंधन पर फैसला लेंगे.'

ओपीएस और एक्टर विजय 

घोषणा के वक्त ओपीएस ने एक्टर विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के साथ हाथ मिलाने की संभावना से इनकार नहीं किया. संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'वक्त बताएगा' और कहा कि चुनाव होने में अभी वक्त है.

ओपीएस अन्नाद्रमुक के एक प्रमुख नेता और एनडीए में भाजपा के सहयोगी थे. उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक के भीतर नेतृत्व को लेकर तीखी खींचतान के बाद अपना अलग गुट बना लिया था. एनडीए से उनके बाहर होने से अब राज्य में, खासकर 2026 के तमिलनाडु चुनावों से पहले संभावित पुनर्गठबंधन पर सवाल उठ रहे हैं.

FAQs

सवाल: कौन हैं पूर्व सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम (OPS) ओपीएस? 
जवाब: ओपीएस यानी ओ. पन्नीरसेल्वम तमिलनाडु की सियासत में अलग पहचान रखते हैं. वो अन्नाद्रमुक (AIADMK) पार्टी से जुड़े रहे हैं. वे तमिलनाडु राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. ओपीएस पहली बार 2001 में, दूसरी बार 2014 में और तीसरी बार 2016 में, जब उन्होंने दिवंगत नेता जयललिता के इंतकाल के बाद कार्यभार संभाला था.

सवाल: ओ. पन्नीरसेल्वम और (AIADMK) के बीच मतभेद क्यों हुए?
जवाब: OPS और AIADMK के मौजूदा महासचिव एडप्पडी के. पलानीस्वामी (EPS) के बीच नेतृत्व को लेकर लंबे वक्त से मतभेद चल रहे हैं. पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद पार्टी में नेतृत्व को लेकर दो गुट बन गए थे.  जुलाई 2022 में पार्टी महासभा में OPS को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि, वे मुख्यधारा AIADMK से बाहर हो चुके हैं, उन्होंने अपनी राजनीतिक भूमिका जारी रखते हुए स्वतंत्र गुट (OPS गुट) को बनाए रखा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;