तेज रफ्तार ट्रेन के टॉयलेट में मिला खतरनाक सांप, Video में देखें कैसे दहशत में आए यात्री
Advertisement
trendingNow12747914

तेज रफ्तार ट्रेन के टॉयलेट में मिला खतरनाक सांप, Video में देखें कैसे दहशत में आए यात्री

Snake In Train Video: चलती ट्रेन के टॉयलेट में सांप पाया गया. रेलवे कर्मचारी ने सांप को पकड़ा और उसे तेज रफ्तार ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इस घटना का वीडियो एक पत्रकार ने इंटरनेट पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

तेज रफ्तार ट्रेन के टॉयलेट में मिला खतरनाक सांप, Video में देखें कैसे दहशत में आए यात्री

Snake In Train Toilet: एक डरावनी घटना में चलती ट्रेन के टॉयलेट में सांप पाया गया. रेलवे कर्मचारी ने सांप को पकड़ा और उसे तेज रफ्तार ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इस घटना का वीडियो एक पत्रकार ने इंटरनेट पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में हुई. यात्रियों में उस समय दहशत फैल गई, जब उन्होंने तेज रफ्तार ट्रेन के टॉयलेट में खतरनाक सांप देखा. इंटरनेट पर लोग हैरान हैं कि सांप ट्रेन के टॉयलेट में कैसे पहुंचा और छत तक कैसे चढ़ गया.

कब और कहां हुई घटना

यह घटना 4 मई को ट्रेन नंबर 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में फलकटा के पास हुई. सांप को तब देखा गया जब ट्रेन 3 मई को नई दिल्ली से चली थी. वीडियो में दिखता है कि सांप कोच नंबर 243578 (A-3) के टॉयलेट की छत पर ट्यूबलाइट पर रेंग रहा था. एक यात्री ने टॉयलेट का इस्तेमाल करते समय सांप को देखा. डर के मारे वह तुरंत बाहर भागा और रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. यात्रियों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

 

 

कर्मचारी ने दिखाई बहादुरी

वीडियो में दिखता है कि एक रेलवे कर्मचारी ने बहादुरी से सांप को पकड़ा. उसने प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करके सांप को पकड़ा और सावधानी से कोच के दरवाजे की ओर बढ़ा. फिर उसने दरवाजा खोला और सांप को बैग में लपेटकर तेज रफ्तार ट्रेन से बाहर फेंक दिया. कर्मचारी की इस हिम्मत की सभी ने तारीफ की. वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए.

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, "टीटीई को बुलवाकर पहले सांप का जुर्माना तो बनवाते, बिना टिकट इतना सफर कर लिया, वो भी एसी में!" एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "बिहारी सांप था, इसलिए बाथरूम में सफर कर रहा था." एक यूजर ने कर्मचारी की तारीफ करते हुए लिखा, "रेलवे कर्मचारी को सलाम, शानदार काम किया." यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. लोग हैरान हैं कि सांप ट्रेन के टॉयलेट में कैसे पहुंचा. कुछ का मानना है कि सांप ट्रेन में कहीं से चढ़ गया होगा, जबकि कुछ का कहना है कि यह स्टेशन पर ट्रेन रुकने के दौरान अंदर आया होगा. इस घटना ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Trending news

;