Emotional Viral Video: एक युवा इंजीनियर ने अपने माता-पिता को पहली बार विदेश यात्रा पर ले जाकर उनके त्याग का सम्मान किया. वीडियो में माता-पिता की खुशी साफ झलकती है सोशल मीडिया पर यह भावुक पल वायरल हो गया, लोगों ने इसे सच्ची सफलता और बेटे द्वारा निभाए गए वादे का प्रतीक बताया.
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लाखों लोग भावुक हो गए. इस वीडियो को भारतीय टेक इंजीनियर अमित कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. अमित मथुरा से हैं और फिलहाल अमेरिका के डलास में काम कर रहे हैं.
इस वीडियो में अमित ने अपने मां-बाप को पहली बार विदेश ले गए और वो भी अमेरिका के लास वेगास जैसे शानदार शहर की सैर करवाई है. गांव से पहली बार बाहर निकले मां-बाप के चेहरे की खुशी साफ नजर आ रही है.
ये ट्रिप वेगास की नहीं, वादे निभाने की है
वीडियो की शुरुआत फ्लाइट में बैठे माता-पिता से होती है. इसके बाद वे वेगास की चमचमाती सड़कों, फाउंटेन्स और जगमगाते होटलों के बीच घूमते हैं. वीडियो में अमित ने लिखा, "आज मैं अपने माता-पिता को वेगास लाया हूं… उन्हें दिखाने कि उनके त्याग ने क्या बना दिया." इसके बाद अमित आगे कहते हैं, "उन्होंने कभी अपने शहर की सीमा नहीं लांघी, लेकिन ऐसा बेटा जरूर पाला जिसने दुनिया देखने का सपना देखा." वीडियो के आखिर में अमित लिखते हैं, "अब मैं उन्हें वो ज़िंदगी जीने दूंगा, जो उन्होंने कभी सोची भी नहीं थी."
सोशल मीडिया पर लोग हुए भावुक
वायरल इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट कर अमित के इस भावुक फैसले की तारीफ की है. एक यूज़र ने लिखा, "माता-पिता को खुश करना ही असली सक्सेस है." एक और ने लिखा, "ये सिर्फ एक ट्रिप नहीं, ये बेटे की तरफ से श्रद्धांजलि है उनके त्याग के लिए." कई यूज़र्स ने लिखा कि अमित जैसे बेटे ही समाज को नई दिशा दे रहे हैं.इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्ची सफलता सिर्फ पैसों या पद में नहीं होती, बल्कि उसमें होती है जब हम अपने माता-पिता को वो दुनिया दिखा सकें, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.