Trending Photos
Travis Head Refuses To Take Selfies: ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर ट्रैविस हेड के फैंस को निराशा हाथ लगी. 31 साल के ट्रैविस इस वक्त भारत में हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए खेल रहे हैं. एक वायरल वीडियो में ट्रैविस को एक भारतीय सुपरमार्केट में सामान खरीदते देखा गया. तभी फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और तस्वीरें लेने की गुजारिश की. ट्रैविस ने बार-बार मना किया, लेकिन फैंस उन्हें परेशान करते रहे और दुकान के गलियारे तक उनका पीछा किया.
फैंस ने की जिद, ट्रैविस ने दिखाई नाराजगी
वीडियो रेडिट पर शेयर हुआ, जिसमें लोग ट्रैविस की तस्वीरें लेते दिखे. एक महिला ने उनके पास जाकर सेल्फी मांगी, लेकिन ट्रैविस ने विनम्रता से मना कर दिया. इसके बावजूद फैंस पीछे पड़े रहे. एक शख्स ने कहा, "हम सब हैदराबादी आपको प्यार करते हैं. हम हमेशा आपका साथ देते हैं. आपको कुछ तो जवाब देना चाहिए." वीडियो में लिखा था कि एक फैन ने अपने दोस्त के लिए ट्रैविस से फोटो खिंचवाने की कोशिश की, लेकिन ट्रैविस ने "ऐटिट्यूड" दिखाया.
Another influencer in Hyderabad harassing Travis Head for a picture. Where do they get this sense of entitlement?
byu/Kcilcte inInstaCelebsGossip
"5-6 बार मांगी सेल्फी, फिर भी मना किया"
वीडियो बनाने वाले शख्स ने दुकान में दूसरों से अपनी बात शेयर की. उसने कहा, "ट्रैविस बहुत ऐटिट्यूड दिखा रहे हैं. मैंने 5-6 बार सिर्फ एक फोटो के लिए कहा, लेकिन वो बार-बार कहते रहे, नहीं, मैं नहीं कर सकता." वीडियो के आखिर में उसने कहा, "फॉलोअर बनने से बेहतर है सपोर्टर बनें." वीडियो पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने फैन की हरकत की आलोचना करते हुए लिखा, "वो शिकायत कर रहा है जैसे फोटो लेना उसका हक हो." ट्रैविस का बचाव करते हुए किसी ने कहा, "उन्होंने विनम्रता से मना किया. अगर कोई मना करे तो उसे छोड़ देना चाहिए."
एक शख्स ने नाराजगी जताई, "उन्हें आपको जवाब देना ही चाहिए, फिर भी जवाब में मना कर दिया!" किसी ने लिखा, "हममें से कई लोग 'लिव एंड लेट लिव' का मतलब नहीं समझते." एक यूजर ने सहमति और शिष्टाचार की मांग की और कहा, "ये बहुत डरावना है." ट्रैविस हेड की टीम सनराइजर्स हैदराबाद 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से भिड़ेगी. इस घटना से साफ है कि मशहूर हस्तियों को भी अपनी निजी ज़िंदगी में शांति चाहिए. फैंस को उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.