China zoo viral video: चीन के ग्वांग्शी प्रांत के नानिंग चिड़ियाघर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिंपैंजी सिगरेट पीता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान और गुस्से में हैं.
Trending Photos
Chimpanzee Smoking Viral Video: चीन के नानिंग चिड़ियाघर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिंपैंजी सिगरेट पीता नजर आ रहा है. यह नजारा देखकर लोग हैरान हैं. माना जा रहा है कि किसी पर्यटक ने जानबूझकर या गलती से सिगरेट उसके बाड़े में फेंक दी थी. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने चिड़ियाघर प्रशासन पर सवाल उठाए और जानवरों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. अब इस घटना की जांच की जा रही है.
कैसे आया चिंपैंजी के पास सिगरेट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी पर्यटक ने गलती से या जानबूझकर सिगरेट उसके बाड़े में फेंक दी थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि चिंपैंजी बड़े आराम से सिगरेट पकड़े हुए है और कश ले रहा है, जैसे यह कोई सामान्य बात हो. चिड़ियाघर प्रशासन ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किसी ने जानबूझकर उसे सिगरेट दी या फिर वह किसी और तरीके से उसके पास पहुंची.
लोगों की नाराजगी और प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. कई यूजर्स ने इसे बेहद चिंताजनक बताया और चिड़ियाघर प्रशासन पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, "क्या यह तनाव में है, इसलिए धूम्रपान कर रहा है?" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह बहुत दुखद है कि लोग जानवरों को ऐसी बुरी आदतें सिखाते हैं."
चिड़ियाघर प्रशासन का बयान
नानिंग चिड़ियाघर के अधिकारियों ने इस घटना पर खेद जताया और पर्यटकों से अपील की कि वे जानवरों के बाड़े में कोई भी चीज न फेंकें. प्रशासन ने चिड़ियाघर में सुरक्षा बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है. यह घटना चिड़ियाघर में जानवरों की देखभाल और पर्यटकों की जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से जानवरों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए चिड़ियाघरों में सख्त निगरानी की जरूरत है.