Gen Z Rakhi Ideas: आपके भाई-बहन भी जेन जी की कैटेगरी में आते हैं तो उनके लिए किस तरह की राखी लें ये सोचकर आप भी कन्फ्यूज हो रहे होंगे. ऐसे में परेशान मत होइए बस ये वीडियो देखिए. आजकल के ट्रेंड के हिसाब से हमने ये वीडियो आपके लिए बनाया है. बच्चों के लिए आप हेंड क्राफ्टेड राखी खुद घर पर बना सकते हैं. इसमें से क्रोशिया राखी काफी चली हुई हैं. इसके अलावा Gen Z लड़के बिल्कुल भरी-भरी नहीं बल्कि स्लीक सी राखी पहनना पसंद करते हैं. देखें वीडियो.