Woman wear lehenga in Zoo: सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज कई बार सामने आ जाते हैं जिसे देख आप पेट पकड़-पकड़कर हंसेंगे. इस वीडियो में देखिए कैसे महिला चिड़ियाधर में लहंगा पहनकर पहुंचे नजर आ रही है. वीडियो देख लोगों ने भी कमेंट सेक्शन में मजे ले लिए. एक यूजर ने लिखा- स्टार प्लस की बहू मिल गई. दूसरे यूजर ने लिखा- वेडिंग फोटोशूट करवाने आ होगी. तीसरे ने लिखा- शादी हो गई अब रिश्तेदारों से मिलने आए हैं. देखें वीडियो....................................................