British Tea Seller Viral Moment with Modi: पीएम मोदी ब्रिटेन के दौरे पर थे. ऐसे में पीएम मोदी और यूके के पीएम कीर स्टारमर एक इंडियन चायवाले के पास पहुंचे. जहां चायवाले ने उनका स्वागत कर मसाला चाय पिलाई. ऐसे में चायवाले ने जो कहा उस पर पीएम मोदी हंस दिए. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.