हम लड़कियों को हमेशा से ही भीड़ से अलग दिखना होता है. घर में कोई फंक्शन हो, त्यौहार या फिर शादी. कपड़ों को लेकर हमेशा ही टेंशन में आ जाती हैं, क्या पहने, किस तरह सबसे अलग दिखें. ये सब सोच-सोच कर दिमाग खराब हो जाता है, लेकिन अगर आप इस फेस्टिव सीजन ये ट्रेंडी सूट ट्राई करेंगी तो सबके मुंह से बस वाह और सो ब्यूटीफुल ही निकलेगा. आप भी देखिए ये वीडियो.