संभल में याकूब अली शाह की मजार को शिफ्ट कर दिया है..मजार के उठाकर क्रेन से शिफ्ट किया गया है..ये काम पिछले एक महीने से चल रहा था..बता दें कि ये मजार सड़क पर अवैध तरीके से बनाई गई..जब इसे हटाने की बात हुई तो विरोध किया गया..फिर प्रशासन की टीम के एक्शन के बाद मस्जिद को हटाने का काम शुरू हुआ।