Trending Photos
Virat Kohli Retirement: भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. यह हैरान करने वाला निर्णय उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले लिया. भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसमें कोहली का खेलना लगभग तय माना जा रहा था. हालांकि, पिछले साल टी20 क्रिकेट छोड़ने के बाद अब कोहली ने अपने करीबी दोस्त रोहित शर्मा की तरह टेस्ट क्रिकेट से भी विदा ले ली. उन्होंने 11 महीने के भीतर ही टेस्ट से अलविदा लेने का फैसल किया. रोहित ने पिछले सप्ताह ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं.
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते ही भारतीय काफी भावुक हो गए और अब लोग अपने रिएक्शन सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान पर्थ में विराट कोहली ने अपनी आखिरी सेंचुरी लगाई थी. इस पर एक यूजर ने लिखा, "ऑस्ट्रेलिया नहीं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी सेंचुरी के साथ अपने करियर को अलविदा कहते. चीकू इतनी जल्दी क्यों?" एक अन्य ने लिखा, "शुद्ध जुनून. शुद्ध क्लास. खेल का एक सच्चा लीजेंड. एक युग का अंत. शुक्रिया, विराट कोहली." एक यूजर ने लिखा, "अब वैसा नहीं रहेगा टेस्ट क्रिकेट, जैसा अब तक विराट के रहने पर देखा."
#ViratKohli pic.twitter.com/oeHkY5CpXm
— ︎aquil (@aquilwho) May 12, 2025
Pure passion. Pure class.
A true legend of the game.
End of an era.Thank you, Virat Kohli
#ViratKohli pic.twitter.com/HCvYqPHKfG
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) May 12, 2025
Test cricket won't be the same again
Farewell #ViratKohli ! pic.twitter.com/X2cu9RivMD
— Deepu (@deepu_drops) May 12, 2025
First T20, now Test Rohit Sharma & Virat Kohli retire together.
Two icons. One unforgettable era.
Indian cricket will be grateful for the legacy you both leave behind.#ViratKohli | #RohitSharma | #TestCricket pic.twitter.com/AM4zTcVjbZ
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 12, 2025
Test cricket won't be the same without you. #ViratKohli #GOAT #KingKohli pic.twitter.com/CcDiIgBauP
— Paras (@trustmebro101) May 12, 2025
अभी ना जाओ छोड़कर
के दिल अभी भरा नहीं....#TestCricket #rohitsharmaretirement #ViratKohli pic.twitter.com/MDelFvXbP4— Ayush Tiwari_45 (@AyushTiwari_264) May 12, 2025
विराट कोहली के एक फैन ने लिखा, "अरे यार. मैं वाकई चाहता था और उम्मीद करता था कि वह इंग्लैंड सीरीज के दौरान कम से कम एक बार और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने उन्हें और उनकी टेस्ट टीम को भारतीय क्रिकेट में खेलते हुए देखा है." एक अन्य फैन ने लिखा, "जबसे बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 खत्म हुआ है तब से तीन बड़े क्रिकेटर ने संन्यास लिया, पहले आर अश्विन, फिर रोहित और अब विराट कोहली."