पुजारी जी शक्तिमान बन रहे थे, लेकिन हुआ ये चौंकाने वाला हादसा! Video देख अटकी सांसें
Advertisement
trendingNow12765196

पुजारी जी शक्तिमान बन रहे थे, लेकिन हुआ ये चौंकाने वाला हादसा! Video देख अटकी सांसें

Viral Video: यह सच है कि जिपलाइन जैसे रोमांचक खेलों में ऐसे हादसे लोगों का ध्यान खींचते हैं और सोशल मीडिया पर तेजी से फैलते हैं. यह वीडियो भी उसी का एक उदाहरण है जो लोगों को हंसाने के साथ-साथ चर्चा का विषय बना हुआ है. 

 

पुजारी जी शक्तिमान बन रहे थे, लेकिन हुआ ये चौंकाने वाला हादसा! Video देख अटकी सांसें

Priest Becoming Shaktimaan: आजकल इंटरनेट मजेदार और अनोखे वीडियो से भरा हुआ है जो लोगों को हंसाते और हैरान भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुजारी जिपलाइन पर एक तीर लेकर एक जगह से दूसरी तरफ लटककर जाते समय गिर गए. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. यह घटना एक धार्मिक समारोह में हुई जहां कई भक्त जमीन पर खड़े थे और कुछ पुजारी एक मंच पर थे. एक पुजारी को सेफ्टी हार्नेस पहनाया गया और वे फूलों की माला और त्रिशूल लेकर जिपलाइन पर चढ़े. लेकिन रास्ते में रस्सी उनका वजन नहीं झेल सकी और टूट गई.

नीचे खड़े लोगों के बीच गिरे पुजारी

पुजारी नीचे खड़े लोगों के बीच गिर गए. यह नजारा इतना मज़ेदार था कि वीडियो अब इंटरनेट पर छा गया है. यह वीडियो एक्स पर मिस्का नाम के पेज ने शेयर किया. कैप्शन में लिखा था, “शक्तिमान की शक्ति खत्म हो गई.” जो मशहूर भारतीय टीवी सीरियल शक्तिमान के सुपरहीरो की उड़ने की शक्ति का मजाक उड़ाता है. वीडियो देखकर लोग हंस पड़े, लेकिन कुछ ने पुजारी की हालत पर चिंता जताई. एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत बुरा हुआ.” दूसरे ने कहा, “बेचारे पुजारी की हालत खराब है.” एक अन्य ने लिखा, “आपने इसे मजाक बना दिया.”

 

 

पहले भी हुआ ऐसा हादसा

यह पहली बार नहीं है जब जिपलाइन का मजेदार वीडियो वायरल हुआ. कुछ समय पहले एक महिला का वीडियो भी खूब चर्चा में रहा. उस वीडियो में एक महिला बच्चों के लिए बनी जिपलाइन पर चढ़ी थी. वह थोड़ी देर तो मजे लेती रही, लेकिन 50 मीटर से कम दूरी में वह उलट गई और 1-2 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ी. गिरने के बाद भी वह हंसती रही और उसका यह मजेदार अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऐसे वीडियो इंटरनेट पर लोगों को हंसी और मनोरंजन देते हैं. कुछ लोग इन घटनाओं को मजेदार मानते हैं तो कुछ चिंता जताते हैं. 

Trending news

;