इस शख्स ने आखिर क्यों ले ली सिर्फ 23 साल की उम्र में अपनी रिटायरमेंट? जान लें वजह
Advertisement
trendingNow12687066

इस शख्स ने आखिर क्यों ले ली सिर्फ 23 साल की उम्र में अपनी रिटायरमेंट? जान लें वजह

Russia Youngest Pensioner: रिटायरमेंट का मतलब 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए होता है. लेकिन आजकल, कम उम्र में रिटायर होने का ट्रेंड बढ़ रहा है, खासकर युवा पीढ़ी में. ज्यादातर लोग 40 या 50 की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं.

 

इस शख्स ने आखिर क्यों ले ली सिर्फ 23 साल की उम्र में अपनी रिटायरमेंट? जान लें वजह

Lifetime Pension: आमतौर पर रिटायरमेंट का मतलब 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए होता है. लेकिन आजकल, कम उम्र में रिटायर होने का ट्रेंड बढ़ रहा है, खासकर युवा पीढ़ी में. ज्यादातर लोग 40 या 50 की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं. लेकिन रूस के एक युवक ने तो सारी हदें पार कर दीं, उसने 23 साल की उम्र में पूरी पेंशन लेकर रिटायरमेंट ले लिया. इस अनोखे कारनामे ने सबको हैरान कर दिया है और लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि यह कैसे हुआ.

कैसे हुआ यह संभव?

ऑडिटी सेंट्रल के अनुसार, पावेल स्टेपचेंको 16 साल की उम्र में ही रूसी गृह मंत्रालय के शिक्षा संस्थान में भर्ती हो गए थे. वहां उन्होंने पांच साल तक पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आंतरिक मामलों की प्रणाली के क्षेत्रीय विभाग में काम करना शुरू किया. लेकिन उनका कार्यकाल बहुत कम रहा, क्योंकि वे एक विशेष प्रावधान के कारण 23 साल की उम्र में रिटायर हो गए.

दरअसल, उन्होंने एक ऐसे नियम का फायदा उठाया जिसके तहत मार्शल लॉ के दौरान हर महीने की सेवा के लिए तीन महीने की सेवा का श्रेय दिया जाता है. इस प्रावधान ने उन्हें इतनी क्रेडिट जमा करने की अनुमति दी कि वे उस उम्र में पूरी पेंशन के साथ रिटायर हो गए जब ज़्यादातर लोग अपना करियर शुरू कर रहे होते हैं. 28 नवंबर 2023 तक, वे रिटायरमेंट के लिए आवेदन करने के पात्र थे और उन्हें उस समय लागू रूसी संघ के कानूनों के अनुसार पूरी पेंशन दी गई.

रिकॉर्ड की पुष्टि

इस असामान्य रिकॉर्ड की आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन एजेंसी इंटररिकॉर्ड के विशेषज्ञों ने पुष्टि की और इसे रूस के रिकॉर्ड के रजिस्टर में भी दर्ज किया गया. सरकारी रूसी मीडिया के अनुसार, स्टेपचेंको की जल्दी रिटायरमेंट रूस में सामाजिक सुरक्षा प्रणाली की लचीलेपन और क्षमताओं का प्रमाण है. इस खबर ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को चौंका दिया है. कुछ लोग इस युवक की किस्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग इस नियम पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि 23 साल की उम्र में रिटायर होना बहुत ही असामान्य है.

Trending news

;