10 Highest Paid Indian Actors in 2025: भारतीय सिनेमा में आजकल बड़े बजट की फिल्में बन रही हैं, जहां 200 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ तक का खर्च हो रहा है. ऐसे में एक्टर्स की फीस भी आसमान छू रही है. कुछ सितारे तो एक फिल्म के लिए इतना चार्ज करते हैं, जितने में पूरी फिल्म बन जाए. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं 2025 के भारत के 10 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी इस लिस्ट में बॉलीवुड के सिर्फ चार नाम ही शामिल है...
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त भारत के सबसे महंगे एक्टर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक,पुष्पा 2' के लिए 300 करोड़ रुपये फीस के रूप में लिए थे.
तमिल सिनेमा के मेगास्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर, यानी थलपति विजय भी इस लिस्ट में शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय हर फिल्म के लिए 130 से 275 करोड़ रुपये लेते हैं, जिसमें प्रॉफिट शेयरिंग भी शामिल है
बॉलीवुड के 'बादशाह' और 'किंग' कहे जाने वाले शाहरुख खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 'पठान' के लिए 150 से 250 करोड़ रुपये लिए थे. इसके अलावा, उनके पास अपना प्रोडक्शन हाउस है और एक IPL टीम भी है. उनकी नेट वर्थ करीब 6300 करोड़ रुपये है.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं सुपरस्टार रजनीकांत. उन्होंने कई दशकों तक हिंदी और साउथ सिनेमा में काम किया है और अब राजनीति में भी सक्रिय हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर एक फिल्म के लिए 125 से 270 करोड़ रुपये लेते हैं. उनकी नेट वर्थ करीब 430 करोड़ रुपये है.
पांचवें हाइएस्ट पेड एक्टर में मिस्टर परफेक्शनिस्ट का नाम आता है.वो हर फिल्म के लिए 100 से 275 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. आमिर हमेशा से ही फिल्मों में प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल पर काम करते आए हैं. हालांकि, वो कितनी कमाई करेंगे, यह फिल्म की सफलता पर डिपेंड करता है
फिल्म बाहुबली के बाद प्रभास की डिमांड ना सिर्फ साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी काफी हैं. 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' से भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले प्रभास इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर एक फिल्म के लिए 100 से 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. आखिरी बार प्रभास 'कल्कि 2898 AD' में नजर आए थे, जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.
तमिल सिनेमा के सबसे स्टाइलिश स्टार अजित कुमार इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर एक फिल्म के लिए 105 से 165 करोड़ रुपये लेते हैं. साउथ सिनेमा में अजित का नाम बहुत बड़ा है.
सलमान खान, इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हर फिल्म के लिए लगभग 100 से 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
इस लिस्ट में दिग्गज कमल हासन नौवें नंबर पर हैं. फिल्म के साथ-साथ एक्टर राजनीति में भी सक्रीय हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये लेते हैं.
अक्षय कुमार भी भारत के टॉप 10 सबसे महंगे एक्टर्स में शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय एक फिल्म के लिए 60 से 145 करोड़ रुपये वसूलते हैं. हालांकि, उनकी पिछले कई फिल्में फ्लॉप रही हैं. हाल ही में 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की. 'केसरी 2' के जरिए उन्होंने शानदार वापसी की कोशिश की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़