80-90s Top Actress Kimi Katkar: आज हम आपको 59 साल की उस हसीना के बारे में बताएंगे जिसने अपनी अदाकारी से कभी सभी का दिल जीत लिया था. ये अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक की हीरोइन बनीं. 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 7 साल तक इंडस्ट्री में राज किया. लेकिन, अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी और समय के साथ लुक में भी काफी बदलाव आ गया है.
1985 से 1992 तक फिल्मों में राज करने वाली इस हसीना का नाम किमी काटकर है. किमी ने ज्यादातर फिल्में 80s के दौर में की. जिसने उन्हें पॉपुलैरिटी के मुकाम पर पहुंचा दिया था.इनका असली नाम नयनतारा काटकर है.
साल 1985 में 'पत्थर दिल' फिल्म से डेब्यू किया था. जिसमें सपोर्टिंग रोल में नजर आईं. लेकिन उनकी किस्मत 'एडवेंचर्स ऑफ टॉर्जन' में लीड रोल मिला. वो हेमंत बिरजे के साथ नजर आई थीं. इसी फिल्म से इनकी किस्मत चमकीं.
किमी काटकर के लिए 1989 साल काफी ज्यादा खास रहा. इस साल इनकी 15 फिल्में रिलीज हुई. जिसमें इन्होंने जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर जैसे सितारों के साथ काम किया.
लेकिन, इसके बाद 1991 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म हम में एक गाने ने उन्हें ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया कि आज हर कोई उन्हें 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल कहता है. इस मूवी के बाद किमी हमला, सरफिरा, सियासत फिल्मों में दिखी. उनकी आखिरी फिल्म थिएटर में 1992 में जुल्म की हुकूमत आई थी. जिसमें उनके साथ गोविंदा थे.
फिल्मों में जहां किमी का करियर पीक पर था तभी उन्होंने 1992 में फोटोग्राफर और फिल्ममेकर शांतनु शौरी से शादी कर ली.जिसके बाद फिल्मों से किनारा कर लिया. शादी के बाद किमी विदेश चली गईं.
विदेश में कई साल रहने के बाद किमी भारत आईं और गोवा में रहने लगीं. शांतनु और किमी का एक बेटा है जिसका नाम सिद्धांत है. सिद्धांत जब 9 साल के थे तो उन्हें पेट का कैंसर डिटेक्ट हुआ. वो इलाज के लिए मेलबर्न चली गईं और 5 साल बाद भारत वापस आईं.
साल 2009 में किमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे लगता है कि मैंने सही वक्त पर इंडस्ट्री छोड़ी. अमिताभ के साथ मूवी करने के बाद मेरे पास करने के लिए कुछ और बचा ही क्या था.समय के साथ किमी काटकर के लुक में काफी बदलाव आ गया है. यहां तक कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़