Advertisement
trendingPhotos2858775
photoDetails1hindi

2 घंटा 15 मिनट की वो 45 साल पुरानी मनहूस फिल्म, रिलीज होते ही लोगों के साथ घटने लगी अजीब घटनाएं, न बनाने की दी गई थी सलाह

1980 Unlucky Film: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी है जिसमें काला जादू और तंत्र विद्या का जाल दिखाया गया है. इनमें से कुछ कहानियां सुपरहिट हुई और कई कहानियां लोगों के दिल और दिमाग पर हावी हो गईं. आज हम आपको 45 साल पुरानी ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं जिसमें इन्हीं सब काली शक्तियों को दिखाया गया था. लेकिन, ये फिल्म इतनी मनहूस निकली कि, आखिर में डायरेक्टर की मौत हो गई. 

कौन सी है मूवी?

1/6
कौन सी है मूवी?

2 घंटा 15 मिनट की इस फिल्म का नाम 'गहराई' है. ये फिल्म 1980 में आई थी जिसमें लीड रोल में श्रीराम लागू, पद्मिनी कोल्हापुरे, अनंत नाग और इंद्राणी मुखर्जी थीं. इसका निर्देशन विकास देसाई और अरुणा राजे ने किया था. 

क्या है कहानी?

2/6
क्या है कहानी?

इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने उस वक्त दावा किया था कि इसकी कहानी रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड है. इस फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे ने एक ऐसी महिला का रोल निभाया था जिस पर भूतिया साया होता है. इस फिल्म को लेकर इसकी निर्देशक अरुणा राजे ने बॉलीवुड क्रिप्ट को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे.

काला जादू पर बनी मूवी

3/6
काला जादू पर बनी मूवी

इन्होंने बताया था कि 'गहराई' फिल्म का आइडिया उन्हें एक निजी अनुभव की वजह से आया था. इस किस्से को बताते हुए अरुणा ने कहा कि जब वो अपने परिवार को लेकर बेंगलुरु में थीं तो उनकी मां को बगीचे में कभी कुमकुम लगे छोटे नींबू मिलते थे.

फिल्म बनाना पड़ा भारी

4/6
फिल्म बनाना पड़ा भारी

लोग काला जादू करते थे.इन्होंने कहा कि उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी थी. इस वजह से बगीचे में ये सब मिलना आम था. इसके बाद जब फिल्म बनाने का मौका मिला तो सोचा कि क्यों ना काला जादू पर बनाऊं. फिल्म की रिसर्च के दौरान ऐसे कुछ लोग मिले जिन पर काला जादू का असर था.

मिल गई थी भविष्णवाणी

5/6
मिल गई थी भविष्णवाणी

अरुणा ने इसी इंटरव्यू में कहा कि इस दौरान कई तांत्रिकों से बात हुई थी. उन्होंने फिल्म ना बनाने की नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर वो ये फिल्म बनाएंगी तो उनके साथ कुछ बुरा हो सकता है.

बेटी की मौत और पति से तलाक

6/6
बेटी की मौत और पति से तलाक

इस फिल्म को बनाने के बाद मेरा पति से तलाक हो गया. 9 साल की मेरी बेटी की कैंसर की वजह से मौत हो गई. इतना ही नहीं फिल्म रिलीज के बाद कई दर्शक तो उनके पास शिकायतें लेकर आए थे. उनका कहना था कि इस फिल्म को देखने के बाद अजीब-अजीब सी चीजें उनके साथ हो रही हैं. वो उनका और टीम के लोगों का नंबर मांगते थे.इस फइल्म को आईएमडीबी पर 6.9 की रेटिंग मिली है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;