Advertisement
trendingPhotos2806126
photoDetails1hindi

26 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर, जिसके 12 गानों ने रच दिया था इतिहास, फिल्म ने भी 15 करोड़ के खर्च में कमाए थे 51 करोड़

Bollywood Movie 12 Songs Record: बॉलीवुड फिल्मों में गानों की एक खास जगह होती है. गानों के बिना फिल्में अधूरी सी लगती हैं. ऐसी कई फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं, लेकिन उनके गाने जबरदस्त हिट हुए. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने 26 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी और उनके गानों ने भी धूम मचा दी थी. इस फिल्म में कुल 12 सुपरहिट गाने थे, जो आज भी लोगों की 90s की फेवरेट प्ले लिस्ट में शामिल हैं. क्या आपने सुने? 

आज भी खूब सुने जाते हैं ये गाने

1/5
आज भी खूब सुने जाते हैं ये गाने

हिंदी फिल्मों और गानों का रिश्ता बहुत पुराना और खास है. कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं, लेकिन उनके गाने सुपरहिट हो गए. आज हम आपको 26 साल पुरानी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुद भी सुपरहिट रही और उसके 12 गाने भी जबरदस्त हिट हुए. खास बात ये है कि इन गानों को आज भी खूब सुना और पसंद किया जाता है. आज भी इन गानों में उतनी ही मिठास और शब्दों में सादगी मौजूद है जो सालों पहले हुआ करती थी. इसलिए ये गाने आज भी दिल के करीब हैं. 

26 साल पहले आई थी फिल्म

2/5
26 साल पहले आई थी फिल्म

हम यहां 26 साल पहले यानी 1999 में आई उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ताल' की बात कर रहे हैं, जिसको सुभाष घई ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. ये एक शानदार म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. फिल्म में ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर जैसे शानदार कलाकार एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी प्यार, कला और सोशल डिफरेंस पर आधारित थी. ये एक देहाती लड़की और शहरी म्यूजिक प्रोड्यूसर की प्रेम कहानी है. इस फिल्म को हिट बनाने में सबसे बड़ा रोल डांस औकर म्यूजिक का है. 

ताल के 12 गाने और उनकी खासियत

3/5
ताल के 12 गाने और उनकी खासियत

फिल्म में डांस, म्यूजिक और खूबसूरत लोकेशन दर्शकों को आज भी मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इस फिल्म के म्यूजिक ने कई अवॉर्ड जीते. इस फिल्म में कुल 12 गाने हैं, जिन्हें ए.आर. रहमान ने कंपोज किया और आनंद बख्शी ने लिखा, जिनमें 1. ताली से ताल मिला, 2. इश्क बिना, 3. नहीं सा सामने, 4. रमता जोगी, 5. नाचूं सारी रात, 6. करिया मोरिया, 7. नी मैं समझ जावां, 8. राग डांस, 9. कहता है दिल, 10. ताल से ताल (वेस्टर्न), 11. ताल से ताल (इंस्ट्रूमेंटल), 12. बीट ऑफ पैशन. ये गाने अपने जबरदस्त म्यूजिक और डांस के लिए मशहूर हैं.

फिल्म के सबसे मशहूर गाने

4/5
फिल्म के सबसे मशहूर गाने

फिल्म 'ताल' के कुल 12 गानों में से 4 गाने लोगों के दिलों में खास जगह बना गए. 'ताल से ताल मिला' अपनी मस्ती भरी धुन और ऐश्वर्या राय के शानदार डांस की वजह से हर किसी की जुबां पर चढ़ गया. 'इश्क बिना' एक ऐसा गाना था, जो प्यार की सच्ची भावनाओं को बहुत खूबसूरती से दिखाता है. 'रमता जोगी' में देसी और मॉडर्न म्यूजिक का जबरदस्त मेल देखने को मिला. वहीं 'नहीं सा सामने' की सादगी ने हर दिल को छू लिया. ये गाने आज भी यूट्यूब और Spotify पर खूब सुने और पसंद किए जाते हैं.

फिल्म का बजट और कमाई

5/5
फिल्म का बजट और कमाई

ये फिल्म 90s के आखिरी सालों की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जाती हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 13.5 करोड़ रुपये था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करते हिए भारत में 21.5 करोड़ रुपये नेट और 38 करोड़ रुपये ग्रॉस कमाए. विदेशों में इसने 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) की कमाई की. कुल वर्ल्डवाइड कमाई 51.5 करोड़ रुपये रही. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब सराहा और इसका म्यूजिक सुपरहिट रहा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;