Advertisement
trendingPhotos2857922
photoDetails1hindi

क्या आप जानते हैं कि सांपों की कितनी होती है उम्र? किस सांप की उम्र सबसे ज्यादा; जवाब है चौंकाने वाला

भारत में कितनी प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं?

1/6
भारत में कितनी प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं?

एक्सपर्ट महादेव के अनुसार, भारत में लगभग 270 से ज्यादा प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं. इनमें से कुछ सामान्य गार्डन स्नेक होते हैं जो हमारे आसपास के इलाकों में दिखते हैं. वहीं कुछ प्रजातियां जंगलों में रहती हैं और बेहद दुर्लभ होती हैं. एक निजी न्यूज चैनल के मुताबिक, मध्य प्रदेश के खरगोन क्षेत्र में लगभग 40 प्रकार के सांप पाए जाते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही इंसानों के सामने दिखाई देते हैं.

 

सांप की औसत उम्र कितनी होती है?

2/6
सांप की औसत उम्र कितनी होती है?

सांपों की औसत उम्र 5 से 15 साल के बीच होती है. हालांकि, यह उनकी प्रजाति और रहने के माहौल पर निर्भर करता है. रिहायशी इलाकों या खेतों में रहने वाले सांप 8-10 साल तक ही जिंदा रहते हैं, क्योंकि इंसानी हस्तक्षेप से उनका जीवन छोटा हो जाता है.

 

कोबरा जैसे खतरनाक सांपों की लाइफ?

3/6
कोबरा जैसे खतरनाक सांपों की लाइफ?

कॉमन करैत, कोबरा, रसैल वाइपर और सॉ-स्केल्ड वाइपर जैसे खतरनाक सांप 15 साल से भी ज्यादा जी सकते हैं. 

 

सबसे ज्यादा उम्र किस सांप की होती है?

4/6
सबसे ज्यादा उम्र किस सांप की होती है?

जब सबसे लंबी उम्र वाले सांप की बात करें तो अजगर (Python) का नाम सबसे पहले और टॉप पर आता है. इसकी वजह यह है कि अजगर में जहर नहीं होता, लेकिन इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि यह इंसान या बड़े जानवर को भी अपने कुंडली में दबाकर मार सकता है. अजगर की उम्र 25 से 40 साल तक हो सकती है.

 

सांप की उम्र का पता कैसे लगाया जाता है?

5/6
सांप की उम्र का पता कैसे लगाया जाता है?

किसी सांप की सटीक उम्र बताना मुश्किल होता है. एक्सपर्ट सांप के आकार, त्वचा की चमक और उसकी लंबाई के आधार पर उम्र गेस करते हैं. जैसे इंसानों की एक उम्र के बाद लंबाई बढ़ना बंद हो जाती है, वैसे ही सांपों की लंबाई भी एक समय के बाद बढ़ना बंद हो जाती है. सांप समय-समय पर अपनी त्वचा (स्किन) बदलते रहते हैं, जिससे उनकी उम्र के बारे में अंदाजा लगाया जाता है.

6/6

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;