YouTube Most Watched Video: यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसपर वीडियो जी भरमार है. यहां आपको देश-विदेश की तमाम ऐसी वीडियोज मिल जाएंगी, जिनपर करोड़ों में व्यूज आते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसपर अरबों नहीं, बल्कि खरबों में व्यूज आए हैं. ये वीडियो 9 साल पहले अपलोड किया गया था और आज भी इसके व्यूज तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. बड़ा हो या छोड़ा हर कोई इसको देख रहा है.
लोगों के बीच ओटीटी से पहले यूट्यूब था, जिसपर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें लोग रोज देखते हैं. यहां हर तरह की वीडियो मिल जाती है, लेकिन आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस वीडियो को अरबों नहीं, बल्कि खरबों बार देखा जा चुका है. खास बात यह है कि इसे 9 साल पहले अपलोड किया गया था और आज भी इसके व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं. बच्चे हों या बड़े, हर कोई इसे देखना पसंद करता है.
वैसे तो ये वीडियो बच्चों के लिए अपलोड किया गया था, लेकिन इसको बड़ों ने भी खूब पसंद किया. छोटे हो या बड़े हर कोई इस गाने में खो जाता है और इसको गुनगुनाने लगता है. देखते ही देखते ये वीडियो पूरी दुनिया में मशहूर हो गई. सोशल मीडिया पर इसके डांस चैलेंज आने लगे. स्कूलों, बर्थे पारिटी से लेकर गेम कॉम्पिटिशन तक ये गाना हर जगह सुनाई देने लगा और सभी का पसंदीदा बन गया. हम बात कर रहे हैं 2016 में आए Baby Shark Dance वीडियो का.
इस वीडियो को 17 जून, 2016 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इसे साउथ कोरिया की कंपनी पिंकफॉन्ग ने बनाया था. वीडियो में दो बच्चे शार्क परिवार के साथ डांस करते नजर आते हैं. इसको 10 साल की कोरियन-अमेरिकन सिंगर होप सेगोइन ने गाया है. 2020 में इस वीडियो ने ‘डेस्पासितो’ को पीछे छोड़ते हुए यूट्यूब का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बनने का रिकॉर्ड बनाया और पूरी दुनिया में छा गया. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर अरबों में नहीं खरबों में व्यूज आ चुके हैं.
वीडियो में एक शार्क परिवार की कहानी के बारे में बताया जा रहा है, बेबी शार्क, मम्मी शार्क, डैडी शार्क, ग्रैंडमा शार्क और ग्रैंडपा शार्क. ये सभी एक मछलियों के झुंड का पीछा करते हैं, लेकिन आखिर में वे मछलियां सुरक्षित निकल जाती हैं. गाने की शुरुआत Dvořák की Symphony No. 9 से होती है, जिसकी धुन फिल्म ‘जॉज’ की थीम से मिलती-जुलती है. इसके बोल लोगों को इतने पसंद आए कि वो बार-बार इसको सुनते हैं और गुनगुनाते हैं, ये बच्चों को भी तुरंत याद हो जाते हैं.
Baby Shark Dance के वीडियो पर अब तक 16,158,053,502 व्यूज आ चुके हैं, जो हर घंटे के हिसाब से बढ़ते जा रहे हैं. ये यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है. ये रिकॉर्ड न केवल बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए बल्कि डिजिटल दुनिया में भी एक बड़ा मील का पत्थर है. इसकी लोकप्रियता के चलते इसे बिलबोर्ड हॉट 100 में भी जगह मिली. साथ ही, सोशल मीडिया पर 'बेबी शार्क चैलेंज' ट्रेंड बनकर वायरल हो गया, जिसमें हर उम्र के लोग इस पर डांस करते दिखे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़