Advertisement
trendingPhotos2852093
photoDetails1hindi

4 एपिसोड की वो धांसू कहानी,जिसका हर एक सीन नजरें गड़ाने पर कर देगा मजबूर, OTT पर 1329 दिनों से बनी है सबकी बाप, कर रही लगातार ट्रेंड

Most Watch Series on OTT: कुछ कहानियां शुरू तो होती है लेकिन वो ऐसे मुकाम पर पहुंच जाती हैं कि उनके एक के बाद एक कई सीजन आते हैं और सारी कहानियों की कड़ी एक दूसरे से जुड़ी होती है. आज हम आपको एक ऐसी एक ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे. जिसके अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं और सारे सीजन ने लोगों को हिलाकर रख दिया था. इस सीरीज का दूसरा सीजन कई साल से ओटीटी पर ट्रेंड कर रहा है.

वो धमाकेदार सीरीज

1/5
वो धमाकेदार सीरीज

ये सीरीज साल 2021 में आई थी. सीरीज की कहानी में कई खुलासे और कई गुत्थी सुलझी है. ये सीरीज महज 4 एपिसोड की है. इन चारों एपिसोड में कहानी का ऐसा ताना बाना बुना गया है कि हर एक एपिसोड आपको एक नया एक्सपीरियंस देगा.

हिम्मत सिंह का पावर

2/5
हिम्मत सिंह का पावर

इस सीरीज का नाम 'स्पेशल ऑप्स 1.5' है. इसमें हिम्मत सिंह ने इन्वेस्टिगेशन के दौरान अपने इस मिशन की कहानी बताई है जो आपको अंदर से झनझोर देगी.सीरीज में हिम्मत सिंह एक बार फिर से खुफिया अधिकारी के रोल में है.

दुश्मनों का किया खात्मा

3/5
दुश्मनों का किया खात्मा

इस सीरीज में दिखाया गया है कि हिम्मत को देश के गद्दारों को ढूंढ निकालना है. जिनके पास देश की सुरक्षा से जुड़ी बहुत ही संवेदनशील जानकारी है. ऐसे जानकारी जो दुश्मनों के हाथ लग गई तो देश पर बड़े हमले का खतरा मंडराता रहेगा.

 

ओटीटी पर बनीं सबकी बाप

4/5
ओटीटी पर बनीं सबकी बाप

नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनीं इस सीरीज में के के मेनन के अलावा आफताब शिवदासानी और गौतमी कपूर हैं. ये सीरीज 1329 दिनों से लगातार ओटीटी की टॉप 10 लिस्ट में नंबर 5 पर ट्रेंड कर रही है.

1329 दिनों से मचा रही धमाल

5/5
1329 दिनों से मचा रही धमाल

इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.6 की रेटिंग मिली है. इस सीरीज का तीसरा पार्ट स्पेशल ऑप्स 2 नाम से स्ट्रीम हुआ और आते ही नंबर पर 1 काबिज है. इस सीरीज को इतना पसंद किया जा रहा है कि उसका एक सीन भी लोग मिस नहीं करना चाहते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;