Advertisement
trendingPhotos2859518
photoDetails1hindi

OTT Release This Week: हाउसफुल 5 से चीफ ऑफ वॉर तक; इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही ये फिल्में-सीरीज

ये पूरा हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है, क्योंकि ओटीटी पर कई मोस्ट अवेटेड फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. आइए जानते हैं कौन सी फिल्में और सीरीज कहां रिलीज होंगे.  

1/7

OTT Release This Week: ये पूरा हफ्ता ओटीटी पर एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. दरअसल, इस हफ्ते ओटीटी पर ढेर सारी फिल्में और सीरीज दस्तक देनी जा रही हैं. नेटफ्लिक्स से लेकर सोनी लिव और प्राइम वीडियो पर भी दर्शकों को फुल डोज मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी सिनेमा के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन सी वेब सीरीज और फिल्में कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं?

 

थम्मुडु: भाई-बहन की इमोशनल कहानी

2/7
थम्मुडु: भाई-बहन की इमोशनल कहानी

वेणु श्रीराम के डायरेक्शन में बनी तेलुगु फिल्म ‘थम्मुडु’ साउथ की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भाई-बहन के रिश्ते की भावनात्मक कहानी पर आधारित यह फिल्म रक्षा बंधन से ठीक आठ दिन पहले 1 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

नई ब्रिटिश थ्रिलर सीरीज 1 अगस्त से

3/7
नई ब्रिटिश थ्रिलर सीरीज 1 अगस्त से

'द असैसिन' नाम की एक रोमांचक ब्रिटिश एक्शन थ्रिलर सीरीज 1 अगस्त से शुरू हो रही है. इस सीरीज में कीली हॉवेस, फ्रेडी हाईमोर और जीना गेर्शोन जैसे सितारे नजर आएंगे. दर्शक इस शानदार सीरीज का मजा बीबीसी प्लेयर पर ले सकते हैं. तैयार हो जाइए ढेर सारे एक्शन और सस्पेंस के लिए.

 

चीफ ऑफ वॉर: नई अमेरिकी सीरीज Apple TV+ पर

4/7
चीफ ऑफ वॉर: नई अमेरिकी सीरीज Apple TV+ पर

‘चीफ ऑफ वॉर’ एक अमेरिकी सीरीज है, जिसमें जेसन मोमोआ, लुसियान बुकानन, टेमुएरा मॉरिसन और क्लिफ कर्टिस जैसे सितारे नजर आएंगे. यह सीरीज 18वीं सदी की कहानी पर आधारित है और इसमें ढेर सारा ड्रामा और एक्शन होगा. आप इसे 1 अगस्त से Apple TV+ पर देख सकते हैं. तैयार हो जाइए एक शानदार कहानी के लिए.

 

हाउसफुल 5: हंसी का डोज़ अब ओटीटी पर

5/7
हाउसफुल 5: हंसी का डोज़ अब ओटीटी पर

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ हाल ही में 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये मजेदार फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. 1 अगस्त से आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. हंसी-मजाक और धमाल से भरी इस फिल्म को मिस न करें.

 

ट्विस्टेड मेटल सीज़न 2

6/7
ट्विस्टेड मेटल सीज़न 2

ट्विस्टेड मेटल सीज़न 2 के साथ धमाकेदार एक्शन के साथ वापसी हो रही है.'माई ऑक्सफोर्ड ईयर' के साथ-साथ फैंस को वेब सीरीज 'ट्विस्टेड मेटल' के दूसरे सीज़न का भी बेसब्री से इंतज़ार है. यह धमाकेदार एक्शन थ्रिलर सीरीज 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस बार सीजन 2 में एंथनी मैकी, स्टेफनी बीट्रिज, विल अर्नेट, थॉमस हैडेन चर्च और एंथनी कैरिगन जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. ट्विस्टेड मेटल टूर्नामेंट पहले से कहीं ज़्यादा रोमांचक और एक्शन से भरपूर होने वाला है.

 

माई ऑक्सफोर्ड ईयर

7/7
माई ऑक्सफोर्ड ईयर

जूलिया व्हेलन के नोवल पर आधारित फिल्म 'माई ऑक्सफोर्ड ईयर' एक अगस्त को ओटीटी पर दस्तक देगी. फिल्म की कहानी अन्ना नाम की एक यंग अमेरिकी महिला की है जो ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा करना चाहती है. वह एक ब्रिटिश व्यक्ति के प्यार में पड़ जाती है जो एक ऐसा राज छुपाता है जो उसकी जिंदगी में उथल-पुथल मचा सकता है. इसमें सोफिया कार्सन और कोरी माइलक्रिस्ट लीड किरदार में हैं. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;