Mount Mahadev Kashmir: कश्मीर में बीते दिन सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव नाम से एक अभियान में घाटी के महादेव पर्वत में छिपे आतंकियों को मार गिराया. ये आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे.
सुरक्षाबलों ने कश्मीर स्थित महादेव पर्वत पर बीते दिन एक अभियान में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. यह ऑपरेशन सावन के महीने में ऑपरेशन महादेव के नाम से चला. महादेव पर्वत हिंदुओं के लिए बेहद खास महत्व रखता है.
कश्मीर स्थित महादेव पहाड़ हिंदुओं के लिए काफी पवित्र मानी जाती है. इसकी चोटी पर एक प्राचीन ग्लेशियर है, जो पूरे साल भरे रहता है. कहा जाता है कि यहां की बर्फ को लाकर श्रीनगर में बेचा जाता था.
महादेव पहाड़ की चोटी 13,000 फीट से भी ऊंची है. इतिहासकारों की मानें तो कश्मीरी पंडित पहले यहां हर साल तीर्थयात्रा किया करते थे. वे इसे भगवान शिव का निवास मानते हैं.
लोककथाओं के मुताबिक अमरनाथ गुफा तक जाते समय भगवान शिव इसी रास्ते से गुजरे थे. माता पार्वती को यहां उन्होंने अमर कथा सुनाई थी.
प्राचीन ग्रंथ 'नीलमता पुराण' और 'राजतरंगिणी' में महादेव पर्वत का जिक्र किया गया है. नीलमता पुराण में लिखा है कि इस पर्वत को देखने और महुरी में डुबकी लगाने से रुद्र लोक में सम्मान मिलता है. वहीं राजतरंगिणी में इसकी खूबसूरती के बारे में बताया गया है.
एक समय था जब सावन पूर्णिमा पर सैकंड़ों पंडित महादेव पर्वत की चोटी पर तीर्थयात्रा करते थे, लेकिन बाद में आतंकवाद के कारण यह परंपरा छूट गई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़