Madhuri Dixit Got Tejaab: साल 1988 की ब्लॉकबस्टर फिल्म तेजाब से माधुरी दिक्सित ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपने शुरुआत की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं माधुरी और अनिल इस फिल्म की पहली पसंद नहीं थी. दरअसल, मेकर्स ने पहले ये फिल्म किसी और एक्ट्रेस को ऑफर किय था. हालांकि, फीस को लेकर डील नहीं बनी और फिर माधुरी को रिप्लेस किया गया. और माधुरी के लिए तेजाब मील का पत्थर साबित हुई थी....
दरअसल, मेकर्स ने फिल्म 'तेजाब' पहले मीनाक्षी शेषाद्रि को ऑफर की थी. लेकिन लंबी चली बात के बाद भी बात नहीं नहीं बन पाई. मीनाक्षी को जितनी फीस चाहिए थी उसके लिए मेकर्स राजी नहीं हो रहे थे. थक-हारकर वो 'तेजाब' का ऑफर माधुरी के पास ले गए. उन्होंने बिना देरी किए इस फिल्म के ऑफर के लिए हामी भर दी थी. फिल्म में माधुरी ने कमाल की एक्टिंग की.
फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन डांस मूव्स के जरिए माधुरी ने कम समय में ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. इस फिल्म के गाने आज भी खूब पॉपुलर हैं. इन्हीं में से एक गाना था 'एक दो तीन चार पांच...' ये गाना तेजाब फिल्म का था.
साल 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन एन चंद्रा ने किया था. 'तेजाब' से माधुरी दीक्षित के करियर को ऐसी किक मिली कि उनके पास बड़ी-बड़ी फिल्मों की लाइन लग गई.
सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक,'तेजाब' मात्र 1.50 करोड़ रुपये में बनी थी. जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया था. ये फिल्म 50 हफ्ते से भी ज्यादा दिनों तक थिएटर्स में लगी हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने 16.35 करोड़ का बिजनेस किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़