Advertisement
trendingPhotos2859413
photoDetails1hindi

90s की एक्ट्रेस ने ठुकराई फिल्म, जिससे माधुरी बन गईं स्टार, रातोंरात चमकी किस्मत; 1Cr के बजट में वाली फिल्म ने कमाए 16 करोड़

1988 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म से ही एक्ट्रेस ने बतौर लीड एक्ट्रेस अच्पने शुरुआत की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को एक टॉप एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था.  

1/5

Madhuri Dixit Got Tejaab: साल  1988 की ब्लॉकबस्टर फिल्म तेजाब से माधुरी दिक्सित ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपने शुरुआत की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं माधुरी और अनिल इस फिल्म की पहली पसंद नहीं थी. दरअसल, मेकर्स ने पहले ये फिल्म किसी और एक्ट्रेस को ऑफर किय था. हालांकि, फीस को लेकर डील नहीं बनी और फिर माधुरी को रिप्लेस किया गया. और माधुरी के लिए तेजाब मील का पत्थर साबित हुई थी....

2/5

दरअसल, मेकर्स ने फिल्म 'तेजाब' पहले मीनाक्षी शेषाद्रि  को ऑफर की थी. लेकिन लंबी चली बात के बाद भी बात नहीं नहीं बन पाई. मीनाक्षी को जितनी फीस चाहिए थी उसके लिए मेकर्स राजी नहीं हो रहे थे. थक-हारकर वो 'तेजाब' का ऑफर माधुरी के पास ले गए. उन्होंने बिना देरी किए इस फिल्म के ऑफर के लिए हामी भर दी थी. फिल्म में माधुरी ने कमाल की एक्टिंग की. 

3/5

फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन डांस मूव्स के जरिए माधुरी ने कम समय में ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. इस फिल्म के गाने आज भी खूब पॉपुलर हैं. इन्हीं में से एक गाना था 'एक दो तीन चार पांच...' ये गाना तेजाब फिल्म का था. 

4/5

साल 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन एन चंद्रा ने किया था. 'तेजाब' से माधुरी दीक्षित के करियर को ऐसी किक मिली कि उनके पास बड़ी-बड़ी फिल्मों की लाइन लग गई. 

 

5/5

सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक,'तेजाब' मात्र 1.50 करोड़ रुपये में बनी थी. जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया था. ये फिल्म 50 हफ्ते से भी ज्यादा दिनों तक थिएटर्स में लगी हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने 16.35 करोड़ का बिजनेस किया था. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;