2025 Flop Film Trending on OTT: बॉक्स ऑफिस का साल 2025 लगातार बेकार जाता नजर आ रहा है. जनवरी से लेकर अभी तक कई सारी मूवीज आईं लेकिन एक को छोड़कर कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाने में नाकाम रही.लेकिन आज हम आपको उस फ्लॉप फिल्म के बारे में बताएंगे बीते 2 महीने से ओटीटी पर कब्जा जमाए हुए है. यहां तक कि ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. जानिए इस फिल्म के बारे में.
2 घंटा 36 मिनट की इस फिल्म का नाम 'देवा' है. इसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े लीड रोल में थे. ये फिल्म 31 जनवरी, 2025 को थिएटर में आई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने के बाद फिल्म का कबाड़ा ही निकल गया.
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहिद कपूर ने एक्शन का ऐसा डोज दिया था कि इसे देखने के बाद लोगों का दिमाग ही घूम गया था. इस फिल्म का बजट करीबन 50 करोड़ था और sacnilk के मुताबिक वर्ल्डवाइड कलेक्शन जैसे तैसे ये मूवी 55.8 करोड़ कर पाई थी.वैसे तो ये वर्ल्डवाइड फिल्म बजट निकालने में सफल रही लेकिन इसके बावजूद फिल्म को फ्लॉप कैटेगरी में ही काउंट होती है.
जिसके पीछे की वजह फिल्म का उम्मीद के मुताबिक एक्सपेक्टेशन में खरा ना उतरना था.सिर्फ इंडिया में हए कलेक्शन की बात करें तो फिल्म कुल मिलाकर 33.9 करोड़ ही कमा पाई.जिस वजह से फिल्म को साल 2025 की बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म कहा जाता है.
बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद ये फिल्म 28 मार्च, 2025 को ओटीटी पर स्ट्रीम हुई.इस फिल्म को ओटीटी पर आए हुए 2 महीने यानी कि ये फिल्म 62 दिनों से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. ये फिल्म ओटीटी की टॉप 10 फिल्मों में 9वें नंबर पर धाक जमाए हुए है.
इस बात से ही आप समझ सकते हैं कि थिएटर में फ्लॉप होने के बाद भी ये फिल्म कैसे ओटीटी पर धौंस जमाए हुए है.इस फिल्म की आईएमडीबी पर रेटिंग 6.7 है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर घर बैठे आराम से देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़