Advertisement
trendingPhotos2776663
photoDetails1hindi

2 घंटा 36 मिनट की 2025 की वो सबसे पकाऊ फिल्म, 62 दिनों से सभी फिल्मों को रौंद कर जमाया OTT पर कब्जा, नेटफ्लिक्स पर कर रही ट्रेंड

2025 Flop Film Trending on OTT: बॉक्स ऑफिस का साल 2025 लगातार बेकार जाता नजर आ रहा है. जनवरी से लेकर अभी तक कई सारी मूवीज आईं लेकिन एक को छोड़कर कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाने में नाकाम रही.लेकिन आज हम आपको उस फ्लॉप फिल्म के बारे में बताएंगे बीते 2 महीने से ओटीटी पर कब्जा जमाए हुए है. यहां तक कि ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. जानिए इस फिल्म के बारे में.

 

थिएटर में फ्लॉप ओटीटी पर हिट

1/5
थिएटर में फ्लॉप ओटीटी पर हिट

2 घंटा 36 मिनट की इस फिल्म का नाम 'देवा' है. इसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े लीड रोल में थे. ये फिल्म 31 जनवरी, 2025 को थिएटर में आई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने के बाद फिल्म का कबाड़ा ही निकल गया.

सबसे बड़ी डिजास्चर

2/5
सबसे बड़ी डिजास्चर

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहिद कपूर ने एक्शन का ऐसा डोज दिया था कि इसे देखने के बाद लोगों का दिमाग ही घूम गया था. इस फिल्म का बजट करीबन 50 करोड़ था और sacnilk के मुताबिक वर्ल्डवाइड कलेक्शन जैसे तैसे ये मूवी 55.8 करोड़ कर पाई थी.वैसे तो ये वर्ल्डवाइड फिल्म बजट निकालने में सफल रही लेकिन इसके बावजूद फिल्म को फ्लॉप कैटेगरी में ही काउंट होती है.

2025 में लगाया चूना

3/5
2025 में लगाया चूना

जिसके पीछे की वजह फिल्म का उम्मीद के मुताबिक एक्सपेक्टेशन में खरा ना उतरना था.सिर्फ इंडिया में हए कलेक्शन की बात करें तो फिल्म कुल मिलाकर 33.9 करोड़ ही कमा पाई.जिस वजह से फिल्म को साल 2025 की बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म कहा जाता है.

ओटीटी पर आते ही मचा डाला कोहराम

4/5
ओटीटी पर आते ही मचा डाला कोहराम

बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद ये फिल्म 28 मार्च, 2025 को ओटीटी पर स्ट्रीम हुई.इस फिल्म को ओटीटी पर आए हुए 2 महीने यानी कि ये फिल्म 62 दिनों से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. ये फिल्म ओटीटी की टॉप 10 फिल्मों में 9वें नंबर पर धाक जमाए हुए है. 

62 दिन से कायम है जलवा

5/5
62 दिन से कायम है जलवा

इस बात से ही आप समझ सकते हैं कि थिएटर में फ्लॉप होने के बाद भी ये फिल्म कैसे ओटीटी पर धौंस जमाए हुए है.इस फिल्म की आईएमडीबी पर रेटिंग 6.7 है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर घर बैठे आराम से देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;