Advertisement
trendingPhotos2775169
photoDetails1hindi

2025 की वो बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म, OTT पर आते ही 48 घंटे में बन गई सबकी बाप, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

2025 Flop Film Trending on OTT: साल 2025 हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों के नाम रहा. इकलौती फिल्म 'छावा' को छोड़कर इस साल जो भी फिल्में आईं वो सब मुंह के बल गिरीं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रही, लेकिन जैसे ही ओटीटी पर आई तो धमाल मचा रही है. चलिए आपको 2025 की बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप और ओटीटी पर आते ही बवाल मचाने वाली मूवी के बारे में बताते हैं.

एक्शन ड्रामा फिल्म

1/5
एक्शन ड्रामा फिल्म

इस फिल्म का नाम 'सिकंदर' है. 2 घंटा 28 मिनट की ये फिल्म इस साल ईद पर थिएटर में आई थी. इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड में थीं. लेकिन फिल्म से जुड़ी सारी उम्मीदों ने उस वक्त दम तोड़ दिया जब वो बॉक्स ऑफिस पर आते ही धड़ाम हो गई. 

बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर

2/5
बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर

फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स ने काफी पैसा लगाया था. सलमान और रश्मिका के बीच एज गैप को लेकर कई सवाल भी उठे. लिहाजा फिल्म का काफी बज था. लेकिन ये सारा बज फेल हो गया. ये फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 184.6 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.

क्या है इसकी कहानी?

3/5
क्या है इसकी कहानी?

इस फिल्म की कहानी राजकोट में लोगों को दिलों में राज करने वाले संजय की है. इस संजय का रोल सलमान खान ने प्ले किया है. फिल्म में दिखाया गया है कि वो लोगों की भलाई करने के लिए सब कुछ कुर्बान करने का जज्बा रखता है. वहीं साईश्री संजय की बीवी है जो हर वक्त उसकी चिंता करती रहती है. इसके बाद संजय का सामना रणदीप हुड्डा से होता है जो निगेटिव रोल में हैं.

25 मई को नेटफ्लिक्स पर हुई स्ट्रीम

4/5
25 मई को नेटफ्लिक्स पर हुई स्ट्रीम

इसके बाद फिल्म में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं कि लोगों का दिमाग ही घूम जाता है.अब ये फिल्म 25 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई.

 

48 घंटे में बनीं नंबर 1

5/5
48 घंटे में बनीं नंबर 1

इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर आए हुए महज दो दिन यानी कि 48 घंटा हुआ है. जिसके बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ये फ्लॉप फिल्म ओटीटी पर राज कर रही है. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म नंबर 1 पर है. वहीं, इसे आईएमडीबी पर 4.1 की रेटिंग मिली है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;