India Most Watch Series in 6 Months: साल 2025 में में एक से बढ़कर एक सीरीज आईं. कुछ सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया तो कुछ ऐसा इतिहास रचा कि मेकर्स मालामाल हो गए. लेकिन, बीते 6 महीने से अभी तक एक सीरीज ऐसी है जो व्यूज के मामले में नंबर 1 बन गई है. खास बात है कि इसने कई तगड़ी सीरीज को मात दे दी है.
इस साल 'आश्रम 3 पार्ट 2', नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार की 'पंचायत 4' और 'स्किव गेम्स सीजन 3' भी आया. लेकिन, इन सभी वेब सीरीज को मात देकर उस सीरीज को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा. जो एक क्राइम थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री है.
ऑरमैक्स मीडिया की टॉप 50 स्ट्रीमिंग ओरिजिनल्स की लिस्ट आ गई है.जिसमें भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज पंकज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस 4 फैमिली मैटर' है. इस सीरीज को जियो हॉटस्टार पर 27.7 मिलियन दर्शकों अब तक देख चुके हैं.
खास बात है कि ये 8 एपिसोड की सीरीज अभी भी ओटीटी पर नंबर 3 पर स्ट्रीम होने के 54 दिन बाद भी टॉप 10 ट्रेंडिंग में जगह बनाई हुई है. ये सीरीज 29 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी. इस सीरीज का उस वक्त भी काफी ज्यादा बज था.
ऐसे में मेकर्स ने सीरीज को हिट कराने के लिए एक ट्रिक अपनाई वो कारगर साबित हुई.मेकर्स इन सीरीज के एक साथ नहीं बल्कि हर गुरुवार को इसका एक एपिसोड रिलीज किया. जिससे लोगों में इस सीरीज के अगले एपिसोड को देखने का क्रेज बना रहा और ये सीरीज लोगों के दिमाग में छप गई.
'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है. जिसमें रोशनी सलूजा का मर्डर हो जाता है. इस मर्डर में पुलिस पहले डॉक्टर राज नागपाल को गिरफ्तार करती है. जिसके बाद उनकी बीवी अंजू नागपाल को भी अरेस्ट कर लेती है. लेकिन, ये मर्डर किसने किया है इसकी गुत्थी आखिरी एपिसोड में खुलती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़