Advertisement
trendingPhotos2815744
photoDetails1hindi

8 एपिसोड की वो इकलौती मोस्ट ट्रेंडिंग सीरीज, जो 24 घंटे के अंदर ही बन गई सबकी बाप, तीन सीजन पहले मचा चुके हैं धमाल

Most Trending Series 2025: अगर आप किसी बेहतरीन सीरीज की तलाश कर रहे हैं तो ओटीटी पर मोस्ट अवेटेड सीरीज आ गई है. ये वो इकलौती सीरीज है जिसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों धमाकेदार रहे. जिसके बाद अब इस सीरीज का चौथा पार्ट आते ही ओटीटी पर नंबर 1 पर कब्जा जमा चुका है. 

 

आते ही सबको पिलाया इस सीरीज ने पानी

1/5
आते ही सबको पिलाया इस सीरीज ने पानी

इस 8 एपिसोड की सीरीज का नाम 'पंचायत सीजन 4' है. इस सीरीज में ना तो कोई अश्लीलता है और ना ही ऐसा कोई सीन है जिसे देखकर आप शर्म से लाल हो जाए. ये एक ऐसी सीरीज है जो फुल ऑफ एंटरटेनर है. जिसने आते ही ओटीटी पर तबाही मचा दी है. 

तीनों सीजन रहे हिट

2/5
तीनों सीजन रहे हिट

इस सीरीज के अब तक ती सीजन आ चुके है और तीनों सीजन की आईएमडीबी पर जबरदस्त रेटिंग है.पहले सीजन की रेटिंग 9.0, दूसरे सीजन की रेटिंग 8.6 और तीसरे सीजन की रेटिंग 8.3. ऐसे में आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सीरीज एक ऐसी गांव की कहानी है जो लोगों को हर बार पसंद आती है.

क्या है पंचायत 4 की कहानी?

3/5
क्या है पंचायत 4 की कहानी?

चौथा सीजन 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुका है. इस सीजन की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां पर तीसरे सीजन की कहानी खत्म हुई थी. सचिव जी के थप्परकांड के बाद भूषण शर्मा ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की है तो वहीं प्रधान जी ने भूषण के ऊपर उनके ऊपर गोली चलवाने का आरोप लगाया है.

ओटीटी पर मोस्ट ट्रेंडिंग सीरीज

4/5
ओटीटी पर मोस्ट ट्रेंडिंग सीरीज

उधर सचिव जी अपने ऊपर लगी इस पुलिस कंप्लेंट से परेशान हैं तो वहीं गांव में प्रधानी का इलेक्शन हो रहा है. जिसमें मंजू देवी के खिलाफ चुनाव मैदान में इस बार भूषण शर्मा की वाइफ क्रांति देवी है. 

 

आते ही बनीं नंबर 1

5/5
आते ही बनीं नंबर 1

ऐसे में इस 8 एपिसोड की सीरीज की पूरी कहानी गांव में हुए पंचायत चुनाव के इर्द गिर्द घूमती है. ये से सीरीज 24 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई और आते ही नंबर 1 पर राज कर रही है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;