Advertisement
trendingPhotos2855915
photoDetails1hindi

1 घंटा 58 मिनट की धांसू मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म, घर की दीवारों से आती हैं अजीब आवाजें, 7 दिन पहले हुई रिलीज, अब OTT पर बनी नंबर 1

Best Mystery Thriller Movie: एक आम इंसान जो अपनी सारी जमा-पूंजी एक घर लगाता है. उसे लगता है कि अब उसकी जिंदगी में सुकून और खुशी आएगी. लेकिन जो सपना उसने देखा होता है, वो बहुत जल्दी डरावनी हकीकत में बदलने लगता है. शहर में रहने की मजबूरी, छोटी जगह, लोन का बोझ और अजीब पड़ोसी ये सब उसकी जिंदगी को मुश्किल बना देते हैं, लेकिन डरावनी बात ये होती है कि उसके घर सी दीवारों से अजीब आवाजें आती हैं.

धीरे-धीरे बदलती है फिल्म की कहानी..

1/5
धीरे-धीरे बदलती है फिल्म की कहानी..

इस फिल्म की सबसे खास बात है इसका माहौल, जो शुरू से ही काफी दर्शकों को इससे बांधे रखता है. कमरे छोटे हैं, गलियां तंग हैं और चारों तरफ शोर है. ऊपर वाले फ्लैट से आती आवाजें, दीवारों में गूंजती हर हलचल दर्शकों को भी बेचैन कर देती है. शुरुआत में माहौल काफी नॉर्मल सा लगता है, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ डर और बेचैनी में बदल जाता है. ये फिल्म उस अकेलेपन को बखूबी दिखाती है जो आज के शहरों में लोगों को अक्सर घेर लेता है.

इसी साल रिलीज हुई ये धांसू फिल्म

2/5
इसी साल रिलीज हुई ये धांसू फिल्म

हम यहां एक जबरदस्क मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘वॉल टू वॉल’ की बात कर रहे हैं, जिसको किम ताए-जून और शेरोन एस. पार्क ने डायरेक्ट किया है. किम ताए-जून पहले भी ‘अनलॉक्ड’ जैसी थ्रिलर फिल्म बना चुके हैं, जिसको काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में कोरिया के जाने-माने एक्टर कांग हा-न्यूल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. उनके साथ येम हये-रान और सियो ह्यून-वू जैसे कलाकार भी नजर आते हैं. कांग हा-न्यूल की एक्टिंग को खूब तारीफ मिली है. 

घर की दीवारों से आती हैं अजीब आवाजें

3/5
घर की दीवारों से आती हैं अजीब आवाजें

कहानी नो वू-सियोंग नाम के शख्स की है, जो एक कंपनी में काम करता है. उसने अपना गांव का खेत बेच दिया, लोन लिया और सियोल में एक फ्लैट खरीदा. उसे लगता है कि अब उसकी लाइफ सेट हो जाएगी. लेकिन नए घर की दीवारों से अजीब-अजीब आवाजें आने लगती हैं, जो उसे रातों को सोने नहीं देतीं. वो जब इस बारे में बात करता है तो पड़ोसी उलझने लगते हैं. तभी वो एक और किरदार, यू-ह्वा, से मिलता है और दोनों मिलकर इन आवाजों के पीछे का सच जानने की कोशिश करते हैं.

लोगों को काफी पसंद आ रही कहानी

4/5
लोगों को काफी पसंद आ रही कहानी

इस फिल्म को थिएटर में नहीं, बल्कि सीधे नेटफ्लिक्स पर 18 जुलाई, 2025 को रिलीज किया गया था. हालांकि, फिल्म की क्वालिटी, स्टारकास्ट और प्रोडक्शन को देखकर माना जा सकता है कि इसका बजट करीब 5 से 10 मिलियन डॉलर के बीच रहा हो सकता है. बॉक्स ऑफिस की कमाई भले ना हो, लेकिन नेटफ्लिक्स के टॉप ट्रेंड्स में जगह बनाकर इसने अपनी पॉपुलैरिटी जरूर साबित कर दी है. फिल्म की यूनिक कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है, जिसे अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

OTT पर कर रही नंबर 1 पर ट्रेंड

5/5
OTT पर कर रही नंबर 1 पर ट्रेंड

रिलीज के बाद से ही ये फिल्म लोगों की बातचीत का हिस्सा बन गई है. दर्शकों ने इसकी कहानी, सस्पेंस और एक्टिंग की काफी तारीफ की है. खासकर कांग हा-न्यूल की परफॉर्मेंस को लोग दोबारा देखकर सराह रहे हैं. इसकी यूनिक स्टोरी और शहरी जिंदगी की सच्चाई ने सबका दिल जीत लिया है. इस फिल्म को ओटीटी पर 7 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है और थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए जरूर देखने लायक है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;