Advertisement
trendingPhotos2859966
photoDetails1hindi

8.5 रेटिंग वाली वो सबसे तगड़ी सीरीज, हर एक सीन दिमाग को कर देगा सुन्न, इसके आगे सारी क्राइम थ्रिलर कहानी है बेकार

OTT Most Watched Series: अपनी पहचान बनाने के लिए लोग गांव छोड़कर शहरों में आकर बस रहे हैं. शहर की भागती दौड़ती जिंदगी और करियर बनाने की होड़ में इतने मशरूफ हो जाते हैं कि कई बार तो खाने का भी होश नहीं रहता. लेकिन, जब वो अपने गांव कुछ दिनों के लिए लौटते हैं तो वहां की मिट्टी, सुकून और अपनों के साथ को पाकर उन्हें इस बात का अहसास होता है कि वो शहर तो आ गए...लेकिन अपने पीछे बहुत कुछ छोड़ आए. आज हम आपको इसी पर बनी एक ऐसी सीरीज के बारे में बताते हैं जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. यहां तक कि इसकी आईएमडीबी रेटिंग भी तगड़ी है.

साल 2025 की सबसे तगड़ी सीरीज

1/5
साल 2025 की सबसे तगड़ी सीरीज

आजकल ओटीटी पर 'पंचायत' और 'ग्राम चिकित्सालय' के बाद गांव पर बेस्ड सीरीज लगातार बन रही है. इन सीरीज को ओटीटी पर जबरदस्त रिस्पांस भी मिला. इसी कड़ी में एक और वेब सीरीज 10 जुलाई को ओटीटी पर स्ट्रीम हुई. इस सीरीज ने अपनी सिंपल कहानी के जरिए लोगों के उस इमोशन को छुआ है कि ये लोगों के दिलों में कब्जा जमा गई.

दिल को छू लेगी कहानी

2/5
दिल को छू लेगी कहानी

इस सीरीज का नाम 'मिट्टी:एक नई पहचान' है. 8 एपिसोड की इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे लोग काम की तलाश में गांव को छोड़कर शहर में जाकर बस रहे हैं. शहरी कल्चर अपना रहे हैं और खूब तरक्की भी कर रहे हैं. लेकिन, जब ये लोग वापस गांव आते हैं तो यहां की मिट्टी में उन्हें वो सुकून मिलता है जो शहर के ऐशो आराम वाली जिंदगी में भी नहीं मिलता.

शहरी लड़का बना किसान

3/5
शहरी लड़का बना किसान

इस सीरीज की कहानी राघव शर्मा की है. जिसने एमबीए की पढ़ाई की है और वो मुंबई में अपनी गर्लफ्रंड के साथ लिवइन में रहता है. एक दिन उसे फोन आता है कि गांव में उसके दादा का देहांत हो गया है. वहां पर जैसे ही वो पहुंचता है तो सारी पुरानी बातें याद आने लगती है. तभी उसे पता चलता है कि दादी जी के सिर पर 15 लाख का लोन है. जिसे वो खेती करके चुकाना चाहते थे. 

 

अपनों की खातिर...

4/5
अपनों की खातिर...

वो लोन पे करने जाता है तभी बैंक का अफसर उसके दादा जी को डिफॉल्टर कहकर बुलाता है. साथ ही कहता है कि उन्नत खेती से इस लोन को भरना चाहते थे. लेकिन, आखिरकार पोते से लेकर ही लोन चुकाना पड़ा. इसके बाद राघव दादा जी के सम्मान को वापस लाने की ठान लेता है. खेती के बारे में जानता है और गांव में रहकर खेती को समझना शुरू कर देता है.

नंबर 1 पर ट्रेंडिंग

5/5
नंबर 1 पर ट्रेंडिंग

तमाम कोशिशों के बाद वो खेती तो करता है लेकिन प्राकृतिक आपदाओं की वजह से उसकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है. तभी उसे पॉलीहाउस खेती का पता चलता है. जैसे तैसे 30 लाख का लोन लेकर गुलाब की खेती करता है और उसे मुंबई में कंपनी को बेचता. इससे कमाए पैसे से वो दादा का लोन भी भरता है.ये सीरीज अपनों के प्यार, हिम्मत और पॉजिटिविटी से भरी हुई है.जिसे आपको जरूर देखना चाहिए.ये न्यू इन शोज में नंबर 1 पर है. इसे आप अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;