Advertisement
trendingPhotos2825472
photoDetails1hindi

49 साल का वो सितारा, कभी गैराज में खोली थी कंपनी, बना रहा भारत की सबसे महंगी 835 करोड़ी फिल्म, जीत चुका 8 ऑस्कर

Mega Budget 835 Crore Film Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म 'रामायण' का जब से पहला लुक सामने आया है फैंस का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर है. इस फिल्म का एक छोटा सा वीडियो अनवील किया गया जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में तो वहीं यश की झलक रावण के किरदार में दिखीं. इस एपिक ड्रामा फिल्म को दो पार्ट में बनाया जा रहा है. जिसे डायरेक्ट करने वाले नितेश तिवारी है. इस फिल्म को अब तक की सबसे महंगी कहा जा रहा है. लेकिन, क्या आपको पता है इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाने वाले शख्स कौन हैं. 

वो सबसे महंगी फिल्म

1/5
वो सबसे महंगी फिल्म

'रामायण' फिल्म पर 835 खर्च करने वाले प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हैं. ये वही है जिन्होंने इस फिल्म को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया और नई रामायण को फैंस के सामने लाने जा रहे हैं. नमित का कनेक्शन भी बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है.

किसने लगाया 'रामायण' फिल्म पर पैसा

2/5
किसने लगाया 'रामायण'  फिल्म पर पैसा

ये प्रोड्यूसर नरेश मल्होत्रा के बेटे और सिनेमेटोग्राफर एमएन मल्होत्रा के ग्रैंड सन हैं. अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद इन्होंने कम्प्यूटर ग्रॉफिक्स की पढ़ाई की. जिसके बाद अपनी कंपनी खोली. इस वीडियो वर्कशॉप में तीन टीचर्स थे जो उनके कॉलेज के दोस्त और इस कंपनी के को-फाउंडर थे. खास बात है कि नमित ने एडिटिंग स्टूडियो किसी आलीशान बिल्डिंग में नहीं बल्कि एक गैराज में था. 

3/5

इस वीडियो वर्कशॉप ने कई शोज के लिए काम किया है जिसमें 'बूगी वूगी', 'गाथा' और 'चैनल वी' का पोस्ट प्रोडक्शन फैसिलिटी काम भी किया. साल 1997 में नमित ने इस वीडियो वर्कशॉप को अपने पिता के फिल्म प्रोडक्शन और किराये के व्यवसाय के साथ मिलाकर 'प्राइम फोकस' की स्थापना की.

 

बनाई ये फिल्में

4/5
बनाई ये फिल्में

शुरुआत, में इस कंपनी ने कई टीवी शो और फिल्मों के लिए तकनीकी क्रिएटिव सर्विस दी. लेकिन, बाद में 'द हरिकेन हाइस्ट' और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन' के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा.

जीते 8 ऑस्कर

5/5
जीते 8 ऑस्कर

जुलाई, 2014 में 'प्राइम फोकस' का यूके बेस्ट VFX studio से मर्जर हो गया जिसके बाद  DNEG बना. ये कंपनी ने 'ब्लेड रनर 2049'और 'टेनेटे' और 'टू ड्यून' फिल्मों के लिए विजुअल इफेक्ट्स बनाए.बीते 10 साल में DNEG ने बेस्ट विजुअल इफेक्स्ट्स के लिए कुल मिलाकर 8 अवॉर्ड जीते.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;