Bollywood Kashmiri Singer: बॉलीवुड की दुनिया में एक ऐसी आवाज गूंज रही है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. ये आवाज सीधे कश्मीर की वादियों से निकलकर हर म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर छा गई है. इस आवाज के पीछे एक ऐसा लड़का है, जिसने सिर्फ 26 साल की उम्र में अपनी मेहनत और हौसले से सबका दिल जीता. उसके गाने सोशल मीडिया पर छा गए हैं और हर किसी की जुबान पर चढ़े हुए हैं. आज हर कोई बस उसी सिंगर की बात कर रहा है.
कश्मीर के एक छोटे गांव में पले-बढ़े इस लड़के की आवाज में एक खास जादू है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है. बचपन पहाड़ों, नदियों और खूबसूरत नजारों के बीच बीता. स्कूल में जब भी वो स्टेज पर गाता, लोग उसके दीवाने हो जाते. परिवार में किसी का म्यूजिक से नाता नहीं था, फिर भी उसे गाने का जुनून था. पढ़ाई में होशियार होने के बाद उसने इंजीनियरिंग की डिग्री ली और नौकरी भी की, लेकिन दिल तो संगीत में ही बसता था. इसलिए उसने तय कर लिया कि अब सिर्फ अपने सपने पूरे करने हैं.
उसकी जिंदगी तब बदली जब उसकी मुलाकात अरसलान निजामी से हुई. अरसलान भी कश्मीर से थे और पेशे से सिविल इंजीनियर थे. दोनों को म्यूजिक से बेहद प्यार था. अरसलान गाने लिखते और कंपोज करते थे, वहीं उस लड़के की आवाज में जादू था. दोनों ने मिलकर कश्मीर में स्टेज शोज किए और यूट्यूब पर कुछ गाने भी डाले. ‘इश्क’ गाने को तो 252 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लेकिन उन्हें लगता था कि असली पहचान मुंबई की म्यूजिक इंडस्ट्री ही दिला सकती है, इसलिए उन्होंने सब कुछ छोड़कर मुंबई जाने का फैसला किया.
अब हम बात कर रहे हैं फहीम अब्दुल्ला की. उनका जन्म 1999 में हुआ था और उन्होंने अपने सफर की शुरुआत एक छोटे गांव से की थी. अरसलान और फहीम ने साथ मिलकर जो सपना देखा था, उसे सच करना आसान नहीं था. मुंबई पहुंचने पर उनके पास सिर्फ 14 दिन का खर्च था. उन्होंने किराए के छोटे से कमरे में रहकर कई म्यूजिक स्टूडियोज के चक्कर लगाए. वक्त तेजी से निकल रहा था और काम मिलना बहुत मुश्किल हो गया था. 13वें दिन गुजर चुके थे और जेबें खाली होने लगी थीं.
लेकिन कहते हैं न, जब हौसला हो तो किस्मत भी साथ देती है. तेरहवें दिन उनकी मुलाकात म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची से हुई. उस वक्त तनिष्क फिल्म ‘सैयारा’ के लिए गाने बना रहे थे. उन्होंने फहीम की आवाज सुनी और तुरंत उन्हें मौका दे दिया. फहीम ने टाइटल ट्रैक गाया और अरसलान ने कंपोज करने में मदद की. इसी गाने ने उनकी किस्मत पलट दी. कुछ ही दिनों में ये गाना यूट्यूब और हर म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा और फहीम की आवाज हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ गई.
‘सैयारा’ का ये गाना आज 79 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है और फहीम अब्दुल्ला रातों-रात एक जाना-पहचाना नाम बन गए हैं. इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है और फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है फहीम की आवाज़ की. फहीम अब सिर्फ एक सिंगर नहीं हैं, वो एक अच्छे शायर, लिरिसिस्ट, फिल्ममेकर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उनकी कहानी दिखाती है कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो कोई भी सपना दूर नहीं होता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़